Credit Cards

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 2.5 फीसदी उछल गया है।

अपडेटेड Jan 09, 2019 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement

कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 2.5 फीसदी उछल गया है। दरअसल चीन और अमेरिका में बातचीत और ओपेक की कटौती के बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड लगातार बढ़ रहा है। ब्रेंट 60 डॉलर के पास पहुंच गया है। जबकि नायमेक्स क्रूड में 50 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चीन में मांग सुधरने की उम्मीद से कॉपर में भी तेजी आई है। कॉपर समेत सभी मेटल 0.5 से 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निकेल में सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में सुस्ती और रुपये में रिकवरी से घरेलू बाजार में सोने पर दबाव दिख रहा है।

एग्री कमोडिटी में चना 2 महीने के निचले स्तर से करीब 0.5 फीसदी संभल गया है। जबकि धनिया में जोरदार गिरावट आई है। सरसों में कमजोर कारोबार हो रहा है, लेकिन सोयाबीन हल्की बढ़त बनाने में कामयाब है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह


सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 5340 स्टॉपलॉस - 5300, लक्ष्य - 5430

मेंथा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 1645, स्टॉपलॉस - 1625, लक्ष्य - 1680

कपास खली एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 1625 स्टॉपलॉस - 1640, लक्ष्य - 1890
 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।