Silver Price: रिकॉर्ड तेजी के बाद अब कहां तक जाएंगे भाव, जानें एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेज ने क्या दिया अगला टारगेट

Silver Price: अजय केडिया ने कहा कि चांदी की कीमतों में एक तरफा आई रैली की उम्मीद बाजार को भी नहीं थी। 10 सालों में क्लीन एनर्जी में कंज्मशन को लेकर हुए बदलाव के कारण चांदी का इंडस्ट्रियल यूज काफी बढ़ा है। साथ ही ईटीएफ की बाईंग, ट्रंप सरकार का आना चांदी की तेजी का सबसे बड़ा कारण रहा है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
Citi का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। वहीं, BofA का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है

Silver Price: चांदी की तेजी थमती नहीं दिख रही है। आज भाव रिकॉर्ड 1 लाख 93 हजार के भी पार निकल गए हैं। ग्लोबल ट्रेड में चांदी की कीमतें $62.50 प्रति औंस के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं, जिससे इस साल की तेज़ी और बढ़ गई, क्योंकि US की ढीली मॉनेटरी पॉलिसी की उम्मीदों से डॉलर और ट्रेजरी यील्ड लगातार कमज़ोर हो रहे थे।

स्पॉट मार्केट में चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी। MCX पर, 05 मार्च, 2026 को एक्सपायर होने वाला चांदी का फ्यूचर 2.23 परसेंट की बढ़त के साथ 1,92,944 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रहा था।

चीन के कंट्रोल में चांदी

चीन 2026 से एक्सपोर्ट पर लाइसेंस लगाएगा। 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2027 तक लागू किया। एक्सपोर्ट के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी होगी। अब चांदी की फ्री एक्सपोर्ट पहले जैसी नहीं होगी। चीन अपनी घरेलू जरूरतें सुरक्षित रखना चाहता है। ग्लोबल मार्केट सप्लाई 60-70% गिरने की आशंका है।


क्या है ब्रोकरेज का अनुमान

Citi का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। वहीं, BofA का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। GS की राय है कि 2026 में चांदी $65 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। वहीं, JPM का कहना है कि 2026 में चांदी $56 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। UBS का कहना है कि 2026 में चांदी $55-$65 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। Heraeus की राय है कि 2026 में चांदी $55-$65 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। वहीं, SMC का कहना है कि 2026 में चांदी $55-$80 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। Motilal Oswal का कहना है कि 2026 में चांदी में $75 प्रति औंस का स्तर मुमकिन है। Amrapali Group का भी मानना है कि 2026 में चांदी $75 प्रति औंस का स्तर छू सकती है।

ऐसे में जब हम नए साल की दलहीज पर खड़े हैं तो क्या उम्मीद की जाए? 2026 में चांदी कहां होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए फोरसाइट बुलियन इंडिया  के विराज डिडवानिया ने कहा कि भारत निवेशक मानते है कि चांदी की कीमतों में काफी उछाल आ चुका है इसलिए निवेशक मुनाफावसूली कर रहे है। वॉल्यूम भी कमजोर नजर आ रहे है। चांदी मौजूदा स्तर से ऊपर जाता दिख रहा है। मेरा मानना है कि 2026 में चांदी की कीमतें 5 डॉलर प्रति औंस पर जाती दिख सकती है।

केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा कि चांदी की कीमतों में एक तरफा आई रैली की उम्मीद बाजार को भी नहीं थी। 10 सालों में क्लीन एनर्जी में कंज्मशन को लेकर हुए बदलाव के कारण चांदी का इंडस्ट्रियल यूज काफी बढ़ा है। साथ ही ईटीएफ की बाईंग, ट्रंप सरकार का आना चांदी की तेजी का सबसे बड़ा कारण रहा है।

चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से चांदी की कीमतें आनेवाले कुछ सालों में 75 डॉलर प्रति औंस का स्तर दिखा सकती है। हालांकि 1 साल में चांदी ने जिस तरह की रैली दिखाई है वहां से अब इसमें सावधान होने की जरुरत है।

2026 में चांदी हायर साइड पर 68 डॉलर के आसपास जाता दिखाई दे रहा है। चांदी में 40 डॉलर के आसपास अच्छा सपोर्ट है।

Silver Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑलटाइम हाई पर पहुंची चांदी, भारत में भी कीमतें ₹2 लाख के पार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।