Agri Commodity: मई में इंटरनेशनल मार्केट में बासमती चावल के दाम पिछले साल की तुलना में 23% तक गिर चुके हैं। मई में दाम घटकर $831/टन तक आए। सीजन 20% की गिरावट के साथ शुरु हुआ था। अक्टूबर में मार्केटिंग सीजन शुरू होता है। अक्टूबर 2024 में भाव $977/टन थे। बीते 8 महीने में बासमती चावल के दाम 15% गिरे थे।