Gold Price Today: कल धनतेरस से पहले सोने चांदी की चमक और बढ़ी। दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है। घरेलू बाजार में सोना 1 लाख 32 हजार के पार निकला है वहीं चांदी भी 1 लाख 70 हजार के पार निकली है। बाजार उम्मीद कर रहा है कि दिवाली पर सोना डेढ़ लाख और चांदी 2 लाख के भी पार निकल जाएगी। ऐसे में कैसी है खरीदारी? कैसी और किसकी है मांग? ज्वेलरी या बुलियन, लोगों को क्या पसंद आ रहा है? इस स्तरों पर कौन -कौन खरीदारी कर रहा है। देश के किन हिस्सों से सबसे ज्यादा मांग देखने को मिल रही है?