Gold Price Today: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार निकला है। COMEX पर $3400 के करीब दाम पहुंचे। अमेरिका-ईरान तनाव से कीमतों में तेजी आई है। US ने ईरान से दूतावास खाली करने को कहा है।
शुरुआती कारोबार में हाजिर सोना 0.7% बढ़कर 3,375.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.5% बढ़कर 3,395 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। गुडरिटर्न्स के अनुसार भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 22 कैरेट और 18 कैरेट वेरिएंट क्रमश 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 74,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए सोना और भी आकर्षक हो गया। महीने दर महीने आधार पर अमेरिका में मई में CPI 0.2% अनुमान के मुकाबले 0.1% बढ़ी। सालाना आधार पर CPI 2.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% बढ़ी। साल-दर-साल मुद्रास्फीति 2.5% रही, जिससे मौद्रिक सहजता की उम्मीदें मजबूत हुईं।
अमेरिकी सरकार ने कुछ दूतावास कर्मचारियों को बगदाद से निकालने का आदेश दिया और मध्य पूर्व से सैन्य परिवारों को भी हटाने की अनुमति दी, क्योंकि ईरान ने अमेरिका पर हमले की धमकी दी। न्यूक्लियर डील पर बात न बनने पर हमले की धमकी दी। ट्रेड टैरिफ पर अमेरिका के पहल से भी सपोर्ट मिला। इधर अमेरिका में अनुमान से महंगाई दर कम रही। बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है।
इस बीच चांदी पर सरकार ने चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस बढ़ाकर $1,189/किलो किया। चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस $1080/kg से बढ़ाकर $1,189/किलो किया गया है।
सोने की मांग में 10 फीसदी गिरी
GJC के राजेश रोकड़े ने कहा कि सोने के लिए सेंटीमेंट तेजी वाले बने हुए हैं। सोने के दाम गिरे ऐसे कोई संकेत नहीं दिख रहे है। निवेश के लिए सोना एक अच्छा विकल्प है। जियोपॉलिटिकल हालात सोने को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सोने एक बार निवेश का मौका देता है बार-बार मौका नहीं देता। ऐसे मौके में सोने में गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए ।
इस बातचीत में उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में सोने की मांग हमेशा कम रहती है। सोने की मांग में 10 फीसदी की गिरावट आई है। दाम गिरने पर लोग और गिरावट का इंतजार करते है। जून -जुलाई में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। अभी बाजार संतुलित होकर चल रहा है। इस साल अक्षय तृतीया पर 20 टन सोने की बिक्री हुई है। दाम बढ़ने पर मांग में थोड़ी गिरावट जरुर आती है। दाम बढ़ने से सोने के 18 कैरेट के गहनों की मांग बढ़ी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, "बाजार अब सितंबर तक फेड की ब्याज दरों में कटौती की 68% संभावना पर विचार कर रहा है।" "इससे लोगों का रुझान सोने के पक्ष में बना हुआ है।"
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।