Silver Price Today: चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में 8-10% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कहना है कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट और केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का। हालांकि अजय केडिया ने यह भी कहा कि यह गिरावट स्थायी नहीं होगी और आने वाले कुछ सालों में चांदी की कीमतें बढ़कर 72 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।
केडिया ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, “मैं चांदी पर बेहद बुलिश हूं। हो सकता है कि हमें 50 डॉलर प्रति औंस के आस-पास के लेवल्स दिखें, लेकिन बुलियन में करेक्शन आना तय है। खासकर चांदी में मुझे 8-10% तक की गिरावट आने की उम्मीद है और यही गिरावट चांदी को खरीदाकी के लिए और भी आकर्षक बनाएगी। मेरा अगले दो सालों में चांदी के दाम में 72 डॉलर प्रति औंस तक जाने का टारेगट है।”
पिछले एक साल में चांदी के दाम में 58% से भी ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इससे यह कमोडिटीज मार्केट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कमोडिटीज में से एक बन गई है। हालांकि केडिया ने निवेशकों को सलाह दी है कि फिलहाल उन्हें नई एंट्री से पहले कुछ देर रुकना चाहिए। उन्होंने कहा, "यहां से, शायद 8-10% का प्राइस करेक्शन चांदी को और अधिक आकर्षक बना सकता है। इसके अलावा इसमें टाइम करेक्शन की भी संभावना बनी हुई है।"
Gold vs Silver: सोना बनाम चांदी
गोल्ड की कीमतें स्थिर बनी हुई है। वहीं केडिया का मानना है कि चांदी लंबी अवधि में अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, "चांदी पर मैं अधिक बुलिश हूं क्योंकि यह एक स्ट्रक्चरल बुल रन में है। इंडस्ट्री से लगातार डिमांड बनी हुई है। सबसे अच्छा पैमाना गोल्ड-सिल्वर रेशियो का जो अभी करीब 82 है, जबकि लॉन्ग-टर्म एवरेज 70 के आसपास है। यही मुझे चांदी पर ज्यादा भरोसा देता है। गोल्ड की बजाय सिल्वर में खरीदारी और होल्ड करना ज्यादा फायदेमंद होगा।”
बेस मेटल्स पर बात करते हुए केडिया ने कहा कि कमोडिटी साइकल की अगुआई कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम कर सकते हैं। सप्लाई में कमी और ब्याद दरों में कटौती से इनके दाम को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने अनुमान जताया कि बेस मेटल्स में कॉपर (तांबा) में सबसे अधिक उछाल दिख सकती है और इसकी कीमत LME पर $11,500-$12,000 और MCX पर 1,100-1,150 रुपये तक पहुंच सकती है।
केडिया ने कहा, “कॉपर इंडस्ट्री का इंडिकेटर है और मैं उस पर बहुत बुलिश हूं। अगर मुझसे मेटल्स चुनने को कहा जाए तो मेरी पहली पसंद कॉपर होगी, फिर जिंक, एल्युमिनियम और आखिर में लेड।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।