मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 9 जुलाई 2025 को एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जुलाई डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 70 पैसे या 0.28% घटकर 248 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इस दौरान कुल 3,605 लॉट में कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग और हाजिर बाजार में नरमी के कारण आई है।