Get App

Dipika Kakkar Health Update: कैंसर से जूझतीं दीपिका कक्कड़ ने साझा किया दर्द भरा हेल्थ अपडेट, झड़ते बाल और माउथ अल्सर से हैं परेशान

Dipika Kakkar Health Update: कैंसर से लड़ रही टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने स्वास्थ्य की स्थिति का दर्द भरा समाना फैंस से साझा किया है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 6:55 PM
Dipika Kakkar Health Update: कैंसर से जूझतीं दीपिका कक्कड़ ने साझा किया दर्द भरा हेल्थ अपडेट, झड़ते बाल और माउथ अल्सर से हैं परेशान

टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लंबे समय से कैंसर से लड़ रही हैं। उनकी सेहत में सुधार अपेक्षित नहीं है क्योंकि ट्रीटमेंट के चलते उन्हें गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। मई में उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने 14 घंटे लंबी जटिल सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद अब वे टार्गेटेड थेरेपी पर हैं, जिससे उनकी हालत और भी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।

दीपिका ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिये अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उनके बाल अत्यधिक झड़ रहे हैं और मुंह में छाले भी बढ़ गए हैं। बालों के झड़ने की समस्या इतनी गंभीर है कि उन्हें हेयर पैच लगाने की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही उनके थायराइड लेवल में भी वृद्धि हुई है, जिससे डॉक्टरों ने दवाइयों की खुराक बढ़ा दी है।

उन्होंने अपनी इस स्थिति के बारे में खुलकर बताया कि ट्रीटमेंट के दौरान ब्लोटिंग, मूड स्विंग, और थकावट जैसी परेशनियां हो रही हैं। फैंस को उन्होंने सलाह दी कि वे हमेशा खुश रहें और जीवन में अच्छी यादें बनाएं क्योंकि जिंदगी अनिश्चित है।

दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने भी उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ी है और फैंस का लगातार समर्थन मिलने से दीपिका को काफी हिम्मत मिली है। उनके व्लॉग में दिखाया गया है कि वह क्वालिटी टाइम अपने परिवार के साथ गुजार रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें