Basmati Rice Exports: सरकार ने APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी दे दी है, लेकिन इससे बासमती चावल के एक्सपोर्टर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं। कॉमर्स मंत्रालय ने दी APEDA को मंजूरी दी है। सर्सिव और इंफ्रा चार्ज के रूप में 30% रखने की मंजूरी मिली है। वहीं बाकी 70 प्रतिशत रकम के उपयोग का निर्णय एक विशेष समिति (NBDF) करेगी। इस फैसले से बासमती चावल निर्यातक नाराज हैं।