Get App

Basmati Rice Exports : सरकार ने दी APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी, एक्सपोर्टर्स हुए नाराज

सरकार ने APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी दे दी है, लेकिन इससे बासमती चावल के एक्सपोर्टर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं। कॉमर्स मंत्रालय ने दी APEDA को मंजूरी दी है। सर्सिव और इंफ्रा चार्ज के रूप में 30% रखने की मंजूरी मिली है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 2:54 PM
Basmati Rice Exports : सरकार ने दी APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी, एक्सपोर्टर्स हुए नाराज
सूत्रों के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स (DoC)ने जुलाई में "नॉन-बासमती राइस डेवलपमेंट फंड (NBDF)" के गठन को मंजूरी दी थी

Basmati Rice Exports: सरकार ने APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी दे दी है, लेकिन इससे बासमती चावल के एक्सपोर्टर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं। कॉमर्स मंत्रालय ने दी APEDA को मंजूरी दी है। सर्सिव और इंफ्रा चार्ज के रूप में 30% रखने की मंजूरी मिली है। वहीं बाकी 70 प्रतिशत रकम के उपयोग का निर्णय एक विशेष समिति (NBDF) करेगी। इस फैसले से बासमती चावल निर्यातक नाराज हैं।

NBDF करेगा फैसला

सूत्रों के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स (DoC)ने जुलाई में "नॉन-बासमती राइस डेवलपमेंट फंड (NBDF)" के गठन को मंजूरी दी थी। यह फंड APEDA के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित पैनल द्वारा संचालित होगा, जिसमें 8 सदस्य होंगे, जिनमें 3 इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि भी शामिल होगे।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में इस फंड के संचालन की रूपरेखा को भी मंजूरी मिल गई है। APEDA ने संबंधित विभागों और राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है जिसमें उन्हें अपने-अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजने को कहा है ताकि दीपावली से पहले पैनल की पहली बैठक बुलाई जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें