Soybean News : सरकार ने सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत दी है। खबर है कि एमएसपी के नीचे सोयाबीन के भावों को सपोर्ट करने के लिए केंद्र सरकार अब सोयाबीन खरीदेगी। सरकार 4892 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर सोयाबीन खरीदेगी। बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलांगाना से खरीदारी होगी। प्राइस सपोर्ट स्कीम ( PSS) के तहत सोयाबीन की खरीदारी होगी। मंडियों में सोयाबीन के दाम MSP से नीचे बिक रहे हैं। NAFED और NCCF सेंट्रल नोडल एजेंसियां सोयाबीन खरीदेंगी।
सरकार के इस कदम पर बात करते हुए APOA के चेयरमैन अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार को सोयाबीन खरीदने की जरुरत नहीं थी। सरकार को MSP पर सोयाबीन की खरीद की जगह सरकार को खाने के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ानी चाहिए थी। सरकार का ज्यादा ध्यान महाराष्ट्र में रहेगा। अतुल ने आगे कहा कि चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार का ध्यान महाराष्ट्र में रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि सोयाबीन के दाम इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर भी दाम बढ़ाए जा सकते है।
अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार कई चीजों को देखते हुए फैसला लेती है। सोयाबीन मील का डिस्पोजल एक बड़ा मुद्दा बन गया है। MP के किसान महाराष्ट्र में लाकर फसल बेचेंगे।
GGN रिसर्च के राजेश जी.पटेल का कहना है कि मंडियों में सोयाबीन के दाम एमएसपी से कम है। सोयाबीन के किसानों को फायदा नहीं हो रहा है। राजेश ने आगे कहा कि सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद सरकार की तरफ से किया अच्छा फैसला है और इससे किसानों को फायदा होगा। किसानों को फायदा मिलने से सोयाबीन की बुआई बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।