केंद्र सरकार ने घरेलू टेक्सटाइल को बड़ी राहत देते हुए कपास यानी कॉटन पर इंपोर्ट ड्यूटी छूट को 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने कॉटन पर इंपोर्ट ड्यूटी छूट को अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दिया है, जो अभी 30 सितंबर 2025 तक था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) ने गुरुवार 28 अगस्त को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया।