चीन के इस ऐलान से एल्युमीनियम और Soyoil की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है पूरा मामला

एक्सपोर्ट टैक्स पर रिबेट घटाने के फैसले का असर एल्युमीनियम और सोयऑयल की कीमतों पर देखने को मिला। लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतें उछल गईं। माना जा रहा है कि चीन सरकार के इस फैसले से ग्लोबल मार्केट में एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
चीन की सरकार के इस ऐलान से लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला।

चीन के वित्त मंत्रालय ने 15 नवंबर को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि सरकार कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स में रिबेट घटाने या खत्म करने जा रही है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस फैसले के तहत कुछ रिफाइंड ऑयल प्रोडक्ट्स, फोटोवोलाटिक्स, बैटरीज और कुछ नॉन-मेटालिक मिनरल प्रोडक्ट्स भी आएंगे।

कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स रिबेट खत्म हो जाएगा

इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट 13 फीसदी से घटकर 9 फीसदी रह जाएगा। चीन की सरकार ने एल्युमीनियम (aluminium), कॉपर प्रोडक्ट्स (Copper Products), केमिकली मोडिफॉयड एनिमल, प्लांट और माइक्रोबायल ऑयल और फैट्स के एक्सपोर्ट टैक्स पर रिबेट खत्म करने का फैसला किया है।


एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल

चीन की सरकार के इस ऐलान से लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला। माना जा रहा है कि चीन की सरकार के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन की तरफ से एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है। इस खबर का असर US Soyoil Prices पर भी देखने को मिला। उम्मीद है कि यूज्ड चाइनीज कुकिंग ऑयल पर भी इस फैसले का असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Chinese Hackers ने टी-मोबाइल सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को बनाया निशाना, WSJ की रिपोर्ट

यूज्ड कुकिंग ऑयल का अमेरिका को एक्सपोर्ट

चीन यूज्ड कुकिंग ऑयल का एक्सपोर्ट अमेरिका और यूरोप को करता है। ये देश चीन के यूज्ड कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल बायोफ्यूल में करते हैं। इससे सोयऑयल जैसे फीडस्टॉक का उत्पादन होता है। चीन का यूज्ड कुकिंग ऑयल एक्सपोर्ट कस्टम के लिहाज से केमिकली मोडिफायड एनिमल, प्लांट या माइक्रोबायल ऑयल और फैट्स कैटेगरी के तहत आता है। इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 16, 2024 12:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।