Commodity call: NCDEX AGRIDEX के 1 साल पूरे,जानिए इस पर कैसे मिलता है कम रिस्क के साथ कमाई का मौका

पिछले एक साल में AGRIDEX की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

अपडेटेड Apr 15, 2021 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement

कमोडिटी की चर्चा में यहां हम बात कर रहे हैं। देश के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड एग्री फ्यूचर इंडेक्स NCDEX AGRIDEX की। AGRIDEX को लॉन्च हुए करीब एक साल होने जा रहे हैं और पिछले एक साल में AGRIDEX की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। दरअसल ज्यादा रिस्क होने की वजह से निवेशक एग्री कमोडिटी में पैसा लगाने से घबराते हैं, लेकिन AGRIDEX में 10 एग्री कमोडिटी को शामिल किया गया है, जिससे फंड डायवर्सिफिकेशन के साथ रिस्क भी काफी कम होता है।

NCDEX AGRIDEX: कमाई का नया विकल्प

NCDEX AGRIDEX देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड एग्री फ्यूचर इंडेक्स है। इस इंडेक्स में 10 लिक्विड कमोडिटीज शामिल हैं। ये कमोडिटी मार्केट का सबसे व्यापक बेंचमार्क है। इसमें ट्रेड वैल्यू और उत्पादन का 50-50 फीसदी वेटेज है। इसमें किसी कमोडिटी ग्रुप का 40 फीसदी से ज्यादा वेट नहीं है।
AGRIDEX की सालाना Rebalancing 1 अप्रैल को होती है।

NCDEX AGRIDEX के फायदे

इसमें कैश में सेटलमेंट, डिलीवरी जरूरी नहीं होती। इसमें पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन का फायदा होता है। इससे रिस्क कम करने में मदद मिलती है।

कॉन्ट्रैक्ट का साइज


1 लॉट में 500 यूनिट होते हैं। अधिकतम ऑर्डर 50 लॉट का हो सकता है। इसमें न्यूनतम शुरुआती मार्जिन 6 फीसदी होती है। सेटलमेंट एक्सपायरी महीने के अंतिम कारोबारी दिन होता है।

किस कमोडिटी का कितना वेटेज

चना                20%
सोयाबीन         15.65%
रिफाइन सोया    12.55%
सरसों              11.81%
कपास खली   11.22%
ग्वार सीड         9.38%
ग्वार गम          7.36%
कैस्टर सीड        4.34%
जीरा                4.51%
हल्दी                3.19%

कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Motilal Oswal Commodities के नवनीत दमानी की निवेश सलाह

MCX GOLD JUN BUY AT 46770 SL 46600 TGT 47100

MCX COPPER APR BUY AT 710 SL 706 TGT 718

MCX SILVER MAY BUY AT 67800 SL 67400 TGT 68700

MCX CRUDEOIL APR SELL AT 4740 SL 4780 TGT 4650

MCX ZINC APR BUY AT 227.50 SL 226 TGT 230


IIFL Securities के अनुज गुप्ता की निवेश सलाह

BUY JEERA MAY 14200 TGT 14700 SL 13900

BUY GUAR SEED MAY 4100 TGT 4300 SL 4020

 


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2021 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।