Gold price : सोने में ज़बरदस्त तेज़ी जारी है और आज, 10 अक्टूबर को भारत में इसकी कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है । हालांकि,ग्लोबल बाज़ारों में थोड़ी राहत दिख रही है और यहां सोने की रिकॉर्ड तोड़ तेजी में थोड़ी नरमी आई है और यह 4,000 डॉलर के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। सोने की बढ़ती कीमतों की मुख्य वजह बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव के बीच दिख रही राजनैतिक अनिश्चितता है।
भारत में त्योहारी सीज़न की बढ़ती मांग की वजह से सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। अकेले इस हफ़्ते सोने की कीमतों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है,जो जोरदार तेजी और सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर में निवेशकों में नए सिरे से बढ़ती रुचि का संकेत है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि गाजा युद्ध विराम के लागू होने के बाद सट्टेबाज कुछ सोने की चिप्स निकाल रहे हैं,क्योंकि इससे ऐतिहासिक रूप से अस्थिर क्षेत्र के तनाव में कमी आएगी। इसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने में कुछ नरमी आई है। बताते चलें कि इजराइल और हमास ने गुरुवार को संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल का पहला चरण है।
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं पृथ्वी फिनमार्ट (Prithvi Finmart) के मनोज कुमार जैन। मनोज कुमार जैन का कहना है कि आज क्रूड ऑयल अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट में 5440 रुपए के आसपास 5380 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी। इसके लिए टारगेट होगा 5550 रुपये का। इसके अलावा उनकी कॉपर पर भी नजर है। उन्होनें कॉपर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट में 988 रुपए के आसपास 974रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट होगा 1014 रुपए का।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।