Commodity call : मंगलवार को सोने की कीमतों में कुछ रिकवरी आई और यह एक बार फिर से 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर पहुंच गई हैं। कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों ने सोने को सपोर्ट दिया है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के कारण पहले सोने पर जो दबाव बना था, वह डॉलर में कमजोरी और दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने को चलते थोड़ा कम हुआ है। सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद सोना 10 अक्टूबर के बाद से अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन आज सुबह इसमें कुछ रिकवरी आई है और हाजिर सोना 0.7 फीसदी बढ़कर 4,009.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी बढ़कर 4,022.10 डॉलर प्रति औंस के आसपास नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है, इससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना सस्ता हो गया है।
इस साल सोने की कीमतों में लगभग 53 फीसदी की बढ़त हुई है। इसकी कीमतें 20 अक्टूबर को 4,381.21 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थीं।। भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं, ब्याज दरों में कटौती के अनुमानों और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी से इसमें तेज़ी आई है।
इस बीच हाजिर चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 46.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। प्लैटिनम 1.2 फीसदी गिरकर 1,571.85 डॉलर पर और पैलेडियम 0.8 फीसदी गिरकर 1,391.15 डॉलर पर नजर आ रहा है।
कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। इनको आज कॉपर और लेड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि कॉपर नवंबर वायदा में 1005 रुपए के आसपास,997 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1018 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। वहीं, लेड के नवंबर वायदा में 182 रुपए के आसपास,180 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 186 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।