Gold price : मंगलवार, 11 नवंबर को शुरुआती कारोबार में अच्छी हाजिर मांग और मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर एमसीएक्स पर सोना लगभग 1 फीसदी बढ़कर 1,25,007 रुपए प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। फिलहाल अभी एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.94 फीसदी बढ़कर 1,25,137 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है। वहीं, एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.12 फीसदी बढ़कर 1,55,407 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। डॉलर में स्थिरता और अमेरिकी बांड यील्ड से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद इस साल सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले सबसे बड़े कारकों में से एक रही हैं। हाल में आए आंकड़ों से संकेत मिलता है अमेरिकी रोजगार बाजार में नरमी है। साथ ही कंज्यूमर सेंटीमेंट भी कमजोर है। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि फेड अगले महीने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। सीएमई ग्रुप फेडवॉच टूल के मुताबिक ट्रेडरों को अमेरिकी फेड की अगली नीति बैठक में 25 आधार अंकों की कटौती की 64 फीसदी संभावना नजर आ रही है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज गोल्ड और सिल्वर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैनकी सलाह है कि GOLD MINI 125000CE नवंबर वायदा में 1800 रुपए के आसपास, 2700 रुपए के लक्ष्य के लिए 1350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,SILVER MINI 156000CE नवंबर वायदा में 2500 रुपए के आसपास, 3500 रुपए के लक्ष्य के लिए 1950 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।