Commodity Market: बेस मेटल की कीमतों में उछाल, MCX पर कॉपर का भाव रिकॉर्ड 1000 के पार निकला

Commodity Market: इंटरनेशनल मार्केट बेस मेटल्स खासकर कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक में तेजी दिखाई दे रही है। MCX पर कॉपर का भाव रिकॉर्ड 1000 के पार निकल गया है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
इंटरनेशनल मार्केट बेस मेटल्स खासकर कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक में तेजी दिखाई दे रही है।

Commodity Market:  इंटरनेशनल मार्केट बेस मेटल्स खासकर कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक में तेजी दिखाई दे रही है। MCX पर कॉपर का भाव रिकॉर्ड 1000 के पार निकल गया है। कॉपर का भाव 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे । $5/पाउंड के पार दाम निकले।

दरअसल, सप्लाई में समस्या से कीमतों में तेजी आई है। वहीं इंडोनेशिया, चिली में सप्लाई में गिरावट देखने को मिल रही है। सितंबर में ग्रासबर्ग माइन में हादसा हुआ था। ग्रासबर्ग माइन इंडोनेशिया में है। 2027 में माइनिंग दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। चिली में अगस्त में उत्पादन 10% गिरा। 2023 के बाद एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली।

इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स की चाल पर नजर डालें तो कॉपर 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा है जबकि स्टील के दाम 2 महीनों के निचले स्तरों पर फिसले है। चीन में आयरन ओर 4 हफ्तों के नीचे है। वहीं एल्युमिनियम 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा। जिंक का भाव 10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा।


बेस मेटल्स की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में कॉपर की कीमतों में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि 1 महीने में इसने केवल 5 फीसदी की तेजी आई। वहीं स्टील 1 हफ्ते में 2 फीसदी और 1 महीने में 3 फीसदी गिरा है। इस बीच लेड और आयरन ओर की कीमतें 1 हफ्ते में 1 फीसदी चढ़ी है जबकि एल्युमिनियम में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जबकि 1 महीने में एल्युमिनियम ने 2 फीसदी की तेजी दिखाई है।

वहीं टिन ने 1 हफ्ते में 7 फीसदी और 1 महीने में 3 फीसदी की छलांग लगाया है। जबकि जिंक ने 1 हफ्ते में 6 फीसदी और निकेल ने 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Agri Commodity: 40% घट सकता है दलहन का इंपोर्ट, उत्पादन बढ़ने के कारण इंपोर्ट में गिरावट संभव

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त, अमेरिकी इन्वेंट्री और सप्लाई आउटलुक पर हैं बाजार का फोकस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।