इंटरनेशनल मार्केट में कॉटन की कीमतों में रिकवरी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कॉटन की कीमतों में तेजी लौटी है। कॉटन का भाव 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। CBOT पर भाव $65/Lbs के पार निकला है। 1 हफ्ते में कॉटन के दाम 5% से ज्यादा चढ़े है। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिला जबकि US में सप्लाई 4 हफ्तों के औसत से 21% कम है।
