Commodity market : 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट संभव-सूत्र

Commodity market : सूत्रों के मुताबिक बाजार को 30-50 लाख मीट्रिक टन गेहूं इंपोर्ट की उम्मीद है। सरकार बाजार में सप्लाई बढ़ाना चाहती है। अक्टूबर में सरकार गेहूं पर फिर से ड्यूटी लगाएगी

अपडेटेड May 31, 2024 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
देश में गेहूं का उत्पादन पर नजर डालें तो 2018-19 में 1036 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। वहीं, 2019-20 में 1079 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था

Commodity market : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार बनने के बाद इस पर फैसला संभव है। गेहूं इंपोर्ट पर लगने वाला 40 फीसदी टैक्स खत्म हो सकता है। जून के बाद सरकार गेहूं से इंपोर्ट ड्यूटी हटा सकती है। सूत्रों के मुताबित रूस से गेहूं का इंपोर्ट हो सकता है। रूस में जून में गेहूं की कटाई होती है। सूत्रो के मुताबिक निजी ट्रेडर्स और मिलें गेंहूं का इंपोर्ट कर पाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक बाजार को 30-50 लाख मीट्रिक टन गेहूं इंपोर्ट की उम्मीद है। सरकार बाजार में सप्लाई बढ़ाना चाहती है। अक्टूबर में सरकार गेहूं पर फिर से ड्यूटी लगाएगी। देश में गेहूं की बुआई अक्टूबर में होती है। उधर मंडियों में गेहूं के भाव MSP से ऊपर कायम हैं। गेहूं पर सरकार के अनुमान के मुताबिक इस साल 11.20 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद है।

Gold Price Today: सोने की तेजी को लगा ब्रेक, सीधे 500 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट


देश में गेहूं का उत्पादन

देश में गेहूं का उत्पादन पर नजर डालें तो 2018-19 में 1036 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। वहीं, 2019-20 में 1079 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। जबकि 2020-21 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था 1096। 2021-22 में देश में 1077 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। 2022-23 में लाख टन गेहूं का उत्पादन 1106 हुआ है। वहीं, 2023-24 में देश में 1120 लाख टन गेहूं का उत्पादन का अनुमान है।

कहां कितना उत्पादन अनुमान

राज्यवार गेहूं के उत्पादन की बात करें तो उत्तर प्रदेश 355 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश में 235 लाख टन, पंजाब में 161 लाख टन, हरियाणा में 112 लाख टन और राजस्थान में 104 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है।

गेहूं की MSP

गेहूं की MSP की बात करें तो ये 2018-19 में 1840 रुपए प्रति क्विंटल। 2019-20 में 1925 रुपए प्रति क्विंटल। 2020-21 में 1975 रुपए प्रति क्विंटल। 2021-22 में 2015 रुपए प्रति क्विंटल। 2022-23 में 2125 रुपए प्रति क्विंटल और 2023-24 में 2275 रुपए प्रति क्विंटल थी।

3 राज्यों में गेहूं के दाम

3 राज्यों में गेहूं के दाम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में इसका दाम 2280-2500 रुपए प्रति क्विंटल, मध्य प्रदेश में 2250-2800 रुपए प्रति क्विंटल और राजस्थान में इसका भाव 2200-3000 रुपए प्रति क्विंटल है।  FCI 2023-24 के लिए 262.50 लाख टन गेहूं की खरीद की है। जबकि इसका लक्ष्य 320 लाख टन खरीदारी करने का है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 31, 2024 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।