Commodity Roundup: MCX ने निकेल के वायदे में किया बदलाव, MCX के ऋषि नैथानी से जानें क्या है खास

ऋषि नैथानी का कहना है कि MCX ने बदलाव के साथ निकेल का वायदा दोबारा लॉन्च किया है। क्योंकि बीते 3 सालों से निकेल का वायदा ट्रेड नहीं हो रहा था। कॉन्ट्रैक्ट साइज कम होने से पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। अब सिर्फ ठाणे ही डिलिवरी सेंटर होगा

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
MCX ने निकेल के वायदे में बदलाव किया। ट्रेडिंग यूनिट, डिलिवरी सेंटर को लेकर बदलाव किया।

MCX ने निकेल के वायदे में बदलाव किया। ट्रेडिंग यूनिट, डिलिवरी सेंटर को लेकर बदलाव किया। एक्सपायरी डेट को भी लेकर बदलाव हुआ। आज से निकेल वायदा में बदलाव लागू हुआ। बदला निकेल का वायदा पर नजर डालें तो पहले एक्सपायरी डेट महीने का अंतिम दिन था लेकिन अब नए बदलाव के बाद निकेल का वायदा तीसरे बुधवार को एक्सपायर होगा। पहले ट्रेडिंग यूनिट 1500 किलो था जिसे अब बदलकर 250 किलो होगा।

MCX के ऋषि नैथानी का कहना है कि MCX ने बदलाव के साथ निकेल का वायदा दोबारा लॉन्च किया है। क्योंकि बीते 3 सालों से निकेल का वायदा ट्रेड नहीं हो रहा था। कॉन्ट्रैक्ट साइज कम होने से पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। अब सिर्फ ठाणे ही डिलिवरी सेंटर होगा। अब निकेल की डिलिवरी के लिए सिर्फ सेंटर ही होगा। 1 डिलिवरी सेंटर होने से निवेशकों का आसानी होगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेडिंग यूनिट को 1500 किलो से घटाकर 250 किया गया है। MCX ने बदलाव के साथ निकेल का वायदा दोबारा लॉन्च किया। उन्होंने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट साइज कम होने से पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। निकेल का उत्पादन भारत में नहीं होता है। क्योंकि बाजार से मिले फीडबैक के बाद ही हमने निकेल वायदा में कई सारे बदलाव किए है।


ऋषि नैथानी ने आगे कहा कि बाजार में एक वैक्यूम बना गया था उसे दूर करने की कोशिश कर रहा। उन्होंने आगे कहा कि वायदा में बदलाव से मार्केट के गैप को भरने की कोशिश की है। हेजर्स काफी लंबे समय में वायदा में बदलाव की मांग कर रहे थे।

Nirmal Bang Securities के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल शाह ने कहा कि  एमसीएक्स के इस बदलाव पर हमारा नजरिया पॉ़जिटिव बना हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए हम निवेशको को निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे है। हम उम्मीद करते है एमसीएक्स को इस कॉन्ट्रैक्ट में सफलता हासिल हो।

Gold Price Today: सोने में दबाव, आगे कैसी रहेगी सोने की कीमतों की चाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।