Get App

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिसला, सोने की चाल सपाट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिसल गया है। नायमेक्स क्रूड 0.32 फीसदी गिरकर 55 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दिख रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2019 पर 8:20 AM
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिसला, सोने की चाल सपाट

कमोडिटी बाजार की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिसल गया है। नायमेक्स क्रूड 0.32 फीसदी गिरकर 55 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दिख रहा है। वहीं, ब्रेंट 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 62 डॉलर के नीचे आ गया है। कॉमेक्स पर सोना सपाट चाल के साथ 1311.90 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.10 फीसदी का बढ़त के साथ 15.71 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है।

कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा की निवेश सलाह

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 39980, स्टॉपलॉस - 40200, लक्ष्य - 39500

जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 189.9, स्टॉपलॉस - 192.8, लक्ष्य - 185.0

सब समाचार

+ और भी पढ़ें