Crude Oil Crisis: एक दिन में क्रूड 2% से ज्यादा गिरा है। ब्रेंट कल $79 के पार निकला था। ब्रेंट आज $77 के नीचे फिसला है। WTI में भी $74 के नीचे कारोबार कर रहा। MCX पर भी भाव 6450 के नीचे आया। बता दें कि ईरान और इजराइल जंग का 8वां दिन है। दोनों तरफ से वार पलटवार जारी है। इधर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया। ईरान के खिलाफ जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं राष्ट्रपति ट्रंप इसका फैसला अगले 2 हफ्ते में लेंगे।
