Get App

Commodity Market: इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में लौटी तेजी, रबी फसलों की बुआई भी बढ़ी

इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में तेजी लौटी है और यह 1 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। रबर का भाव $170 सेंट प्रति किलो के पार निकला है । दरअसल, क्रूड की तेजी से रबर की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के करीब कायम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:39 PM
Commodity Market: इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में लौटी तेजी, रबी फसलों की बुआई भी बढ़ी
इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में तेजी लौटी है और यह 1 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है।

इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में तेजी लौटी है और यह 1 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। रबर का भाव $170 सेंट प्रति किलो के पार निकला है । दरअसल, क्रूड की तेजी से रबर की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के करीब कायम है। जबकि WTI में भी $60 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सप्लाई में गिरावट से भी सपोर्ट मिला। खराब मौसम का उत्पादन पर असर देखने को मिल रहा है ।

इंटरनेशनल मार्केट में रबर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में कीमतें 1 फीसदी चढ़ी है जबकि 1 महीने में इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी से अब तक रबर की कीमतों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में यह 11 फीसदी लुढ़का है।

देश में रबर के इंपोर्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो 2023-24 में 4.93 लाख टन रबर का इंपोर्ट हुआ था, जो  2024-25 में बढ़कर 5.51 लाख टन पर पहुंच गया है। 2020-21 में 4.10 लाख टन रबर का इंपोर्ट हुआ और 2022-23 में 5.29 लाख टन पर रहा था।

देश में रबी फसलों की बुआई बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें