इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में तेजी लौटी है और यह 1 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। रबर का भाव $170 सेंट प्रति किलो के पार निकला है । दरअसल, क्रूड की तेजी से रबर की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के करीब कायम है। जबकि WTI में भी $60 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सप्लाई में गिरावट से भी सपोर्ट मिला। खराब मौसम का उत्पादन पर असर देखने को मिल रहा है ।
