Get App

Currency Check: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, जानकारों ने कहा 85.70- 86.10 के दायरे में बना रहेगा रुपया

Currency Check: दिलीप परमार ने कहा अमेरिकी मुद्रास्फीति के आँकड़ों के बाद फेडरल रिज़र्व के आक्रामक रुख़ की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौतों को लेकर लगातार अनिश्चितताओं के कारण डॉलर के लिए धारणा बेहद अनुकूल बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:46 PM
Currency Check: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, जानकारों ने कहा 85.70- 86.10 के दायरे में बना रहेगा रुपया
भारतीय रुपये में आज वौलेटिलिटी देखने को मिली। शुरुआत में मज़बूत अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले यह कमज़ोर हुआ, फिर डॉलर की आपूर्ति के कारण बीच सत्र में इसमें सुधार हुआ

Currency Check: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितताओं के बीच प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के कारण बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 85.94 पर बंद हुआ।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.02 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह 85.74-86.05 के दायरे में रहा और अंत में 85.94 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे कम है।पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 85.76 पर बंद हुआ था।

भारतीय रुपये में आज वौलेटिलिटी देखने को मिली। शुरुआत में मज़बूत अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले यह कमज़ोर हुआ, फिर डॉलर की आपूर्ति के कारण बीच सत्र में इसमें सुधार हुआ, और अंत में शुद्ध घाटा हुआ।यह उतार-चढ़ाव USDINR जोड़ी के लिए 3 दिनों के समेकन चरण के बाद आया है, जो 85.70 से 86.05 के बीच रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, "अमेरिकी मुद्रास्फीति के आँकड़ों के बाद फेडरल रिज़र्व के आक्रामक रुख़ की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौतों को लेकर लगातार अनिश्चितताओं के कारण डॉलर के लिए धारणा बेहद अनुकूल बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें