Credit Cards

Diamond in India: फिर डिमांड में आया डायमंड, देश में बढ़ रही हीरों की मांग, आगे कितनी आएगी तेजी

Diamond in India: देश में डायमंड की डिमांड फिर से बढ़ रही है। इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल डायमंड में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जबकि लैब ग्रोन में 2 फीसदी की गिरावट आई। भारत डायमंड ज्वेलरी का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
किसना डायमंड ज्वेलरी के घनश्याम ढोलकिया का कहना है कि देश में हीरों की मांग बढ़ रही है। जुलाई में मांग और बढ़ने की उम्मीद है।

Diamond in India: देश में डायमंड की डिमांड फिर से बढ़ रही है। इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल डायमंड में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जबकि लैब ग्रोन में 2 फीसदी की गिरावट आई। भारत डायमंड ज्वेलरी का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है। लैब ग्रोन डायमंड बनाने में भारत का 50% हिस्सा है।

मई 2025 में डायमंड का एक्सपोर्ट पर नजर डालें तो कट-पॉलिश डायमंड का एक्सपोर्ट 950 मिलियन डॉलर रहा जबकि पॉलिश लैब ग्रोन 81 मिलियन डॉलर, रफ डायमंड का एक्सपोर्ट 24 मिलियन डॉलर और रफ लैब ग्रोन डायमंड का एक्सपोर्ट 4 मिलियन डॉलर रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में रफ डायमंड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 0.7 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 0.6 फीसदी टूटा। वहीं 3 महीने में इसमें 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह 6 महीने में रफ डायमंड में 1.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।


देश में हीरों की मांग बढ़ रही

किसना डायमंड ज्वेलरी के घनश्याम ढोलकिया का कहना है कि देश में हीरों की मांग बढ़ रही है। जुलाई में मांग और बढ़ने की उम्मीद है। त्योहारों के मांग और बढ़ने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में इजाफे का असर भी डिमांड पर पड़ा है। सोने और डायमंड की कीमत लगातार बढ़ रही है ।

डायमंड के लिए अमेरिका भारत के लिए बड़ा बाजार है। ट्रंप टैरिफ पर बाजार की नजर बनी हुई है। भारत के लिए टैरिफ की दर दूसरे देशों से कम रह सकती है। टैरिफ की दर कम रही तो भारत को फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं में डायमंड के प्रति रुझान बढ़ा है। भारत में डायमंड की मांग तेजी से बढ़ रही है।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डायमंड इंडस्ट्रीज में बढ़ा है। इंडस्ट्रीज अब AI का इस्तेमाल कर रही है। आज हम 5000-10000 रुपये में डायमंड का पेंडेट बेच रहे हैं। जबकि 1 लाख रुपये में डायमंड का पूरा सेट बेच रहे हैं। आने वाले 2-3 सालों में डायमंड ज्लेवरी की डिमांड में उछाल आने की पूरी संभावना है।

Sliver Price Today: फिर बढ़ी चांदी की चमक, डॉलर, बॉन्ड यील्ड में कमजोरी से मिला सपोर्ट, क्या 1.25 लाख की होगी चांदी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।