Sliver Price Today: MCX पर चांदी की कीमतों में तेजी आई है और यह एक बार रिकॉर्ड हाई लगाता नजर आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का भाव ₹1.10 लाख प्रति किलोग्राम के पार निकली है। CNBC-TV18 के मुताबिक स्पॉट मार्केट में चांदी 109.90 रुपये प्रति ग्राम या ₹1,09,900 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले भी 18 जून को चांदी के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे।
ट्रेडर्स द्वारा फ्रेश बाईंग के कारण फ्यूचर्स ट्रेडिंग में चांदी की कीमतों में तेजी आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल स्तर पर चांदी का हाजिर भाव 0.4% बढ़कर 37.17 डॉलर प्रति औंस हो गई।
MCX पर 1 हफ्ते में 0.06 फीसदी की गिरावट आई जबकि 1 महीने में इसमें 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इसमें 25 फीसदी की तेजी आई है। वहीं 1 साल में एमसीएक्स पर चांदी ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बता दें कि भारत में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरों के साथ-साथ रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती हैं। अगर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कमजोर होती है और ग्लोबल कीमतें स्थिर रहती हैं तो चांदी भारतीय खरीदारों के लिए महंगी हो जाती है।
ब्याज दरें और मुद्रास्फीति के रुझान भी चांदी को प्रभावित करते हैं। आमतौर पर, चांदी और सोने की कीमतें एक ही दिशा में चलती हैं। उच्च मुद्रास्फीति और कम ब्याज दरें अक्सर कीमती धातुओं की कीमतों को सहारा देती हैं।
दीवाली तक चांदी 1.25 लाख रुपये तक हो सकती
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष अक्ष कंबोज ने कहा, "व्यापारिक तनाव और नए टैरिफ खतरों ने जोखिम वाली संपत्तियों को अस्थिर कर दिया है। कुछ निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।"
मेहता इक्विटीज़ के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, "बढ़ते व्यापारिक तनाव और नए नीतिगत जोखिमों के बीच निवेशकों द्वारा सुरक्षा की तलाश के कारण सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। कलंत्री के अनुसार एमसीएक्स पर चांदी को ₹1,08,480 प्रति किलोग्राम पर सपोर्ट और ₹1,10,700 प्रति किलोग्राम पर रजिस्टेंस बना हुआ है। अगर वैश्विक कीमतें स्थिर रहती हैं और रुपया और कमजोर होता है तो कीमतों में और बढ़त संभव है।
सिल्वर एम्पोरियम के राहुल मेहता का कहना है कि फिजिकल चांदी का भाव 1.13 लाख रुपये के करीब बना हुआ है। आगे चांदी की कीमतों में मांग और दाम दोनों बढ़ने की उम्मीद है। चांदी के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। देश में चांदी का कोई बड़ा ब्रांड नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि कीमतों में तेजी के बाद भी ज्वलेरी मांग अच्छी है। हालांकि निवेश मांग में थोड़ी गिरावट आ सकती है। 1 लाख रुपये के ऊपर भाव रहने से आर्टिकल्स की मांग घटी है। उन्होंने आगे कहा कि दीवाली तक चांदी 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।