पोल्ट्री इंडस्ट्री सरकार GM मक्के के इंपोर्ट की मांग कर रही है। दरअसल, देश के 3 लाख करोड़ रुपये का पोल्ट्री इंडस्ट्री इन दिनों कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से दबाव में है। ऐसे में मक्का की बढ़ती कीमतें और एथेनॉल इंडस्ट्री से प्रतिस्पर्धा के कारण अब उद्योग संगठनों ने सरकार से जीएम (जेनिटिकली मॉडिफाइड) मक्का के आयात की अनुमति देने की मांग शुरू कर दी है, ताकि उत्पादन लागत पर काबू पाया जा सके।
