Gold price : सोने ने अपनी तेज चाल बरकरार रखी है और यह पहली बार 3,700 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने को सपोर्ट मिला है।सोने के भाव मंगलवार को अपने नए रिकॉर्ड हाई 3,703.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए थे। आज बुधवार को भी ये तेजी बरकरार है। सोना आज मंगलवार के हाई से सिर्फ 10 डॉलर नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिकी डॉलर में नरमी से भी इसमें तेज़ी आई है। डॉलर इंडेक्स मार्च 2022 के निचले स्तर के आसपास मंडरा रहा है। डॉलर में कमजोरी से दूसरी मुद्राओं के मुकाबले सोना सस्ता हो जाता है।
इस समय बुलियन ट्रेडरों का पूरा फोकस यूए फेड के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले पर है। फेड की तरफ से ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती पक्की लग रही है। मंगलवार को अमेरिका में आए रिटेल बिक्री के अच्छे आंकड़े भी इस उम्मीद को कमजोर नहीं कर पाए। अगर ब्याज दरों में कमी होती है तो सोने पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।
भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, ग्लोबल इकोनॉमी पर अमेरिकी टैरिफ के खराब असर से जुड़ी चिंताओं तथा केंद्रीय बैंकों, विशेष रूप से उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीद के कारण इस साल सोने के भाव में 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। निवेशकों और विश्लेषकों को सोने में अभी और तेजी आने की उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक का अनुमान है कि सोने की कीमतें बढ़कर 5,000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच सकती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड की स्वतंत्रता पर किए गए हमले से भी सोने की मांग बढ़ रही है। गवर्नर लिसा कुक के साथ उनकी कानूनी लड़ाई अमेरिकी ब्याज दरों और डॉलर को अपनी इच्छानुसार मोड़ने की उनकी चाहत को उजागर करती है। उन्होंने अपने आर्थिक सलाहकार स्टीफन मिरान को भी कुछ समय के लिए फेड में शामिल कर लिया है।
सिंगापुर के समय के मुताबिक आज सुबह 8:20 बजे तक सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 3,694.24 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स मंगलवार की 0.5 फीसदी की गिरावट के बाद और नीचे आया है। चांदी 14 साल के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे दिख रही है। पैलेडियम में तेज़ी आई है, जबकि प्लैटिनम सपाट नजर आ रहा है।
कमोडिटी में केडिया कॉमोडिटी (Kedia Commodity) के अजय केडिया के कमाई वाले कॉल
MCX गोल्ड 110500 पर बेचें, 111000 पर स्टॉपलॉस और 109600 पर टारगेट रखें
MCX चांदी 129500 पर बेचें, 130600 पर स्टॉपलॉस और 128000 पर टारगेट रखें
MCX क्रूड ऑयल 5700 पर बेचें, 5780 पर स्टॉपलॉस और 5550 पर टारगेट रखें
MCX कॉपर 912 पर खरीदें, 907 पर स्टॉपलॉस और 918 पर टारगेट रखें
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।