Credit Cards

निवेश का 'स्वर्ण' कवच बना सोना, ऑल टाइम हाई पर भी क्या निवेश पर मिलेगा फायदा

ग्लोबल सेंट्रल बैंक गोल्ड जमकर खरीद रहे हैं। 2010-21 के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंक ने औसतन 481 टन गोल्ड की खरीद की है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीद बढ़ाई है। US के पास करीब 8200 मीट्रिक टन सोना है। चीन और भारत ने भी सोने की खरीद बढ़ाई है

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
सोने मे निवेश की मांग 4 सालों की ऊंचाई पर पहुंची है। 2024 में ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी।

ग्लोबल सेंट्रल बैंक गोल्ड जमकर खरीद रहे हैं। 2010-21 के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंक ने औसतन 481 टन गोल्ड की खरीद की है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीद बढ़ाई है। US के पास करीब 8200 मीट्रिक टन सोना है। चीन और भारत ने भी सोने की खरीद बढ़ाई है। बात करें सोने की भाव और मांग की तो US में सोने का स्पॉट भाव 12 महीने में 40% बढ़ा है जबकि इंटरनेशनल मार्केट की तुलना में भारत में कीमतों में $24 का डिस्काउंट देखने को मिला।

इस बीच जनवरी 2025 में गोल्ड ETF में 3751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। दिसंबर 2024 के मुकाबले 486% निवेश बढ़ा है। 12 महीनों में औसतन गोल्ड ETF में 940 करोड़ का निवेश किया। गोल्ड ETF का AUM 5180 करोड़ रुपये हुआ।

डिजिटल गोल्ड में बढ़ा निवेश


इधर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है।जिसके कारण गोल्ड में निवेश बढ़ा है। डिजिटल गोल्ड को आसानी से बेच भी सकते हैं। वहीं खरीदा सोना वॉल्ट में रखा जाता है। बाजार भाव मुताबिक खरीद-बिक्री संभव है। वॉल्ट में रखे सोने का बीमा भी होता है। डिजिटल होने के कारण मेकिंग चार्ज नहीं लगता है।

बता दें कि कोई भी भारतीय नागरिक डिजिटल सोना खरीद सकता है। खरीद बिक्री के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है। वहीं NRI भी डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड में निवेश के कई फायदे होते हैं। डिजिटल गोल्ड में सिर्फ 1 से सोना खरीद सकते हैं। इसे कभी भी आसानी से बेच भी सकते हैं। डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदले सकते हैं। सिक्कों, बारों या गहनों के रूप में बदल सकते हैं।

सोने की निवेश मांग

सोने मे निवेश की मांग 4 सालों की ऊंचाई पर पहुंची है। 2024 में ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी।ग्लोबल निवेश मांग 1180 टन रही। वहींबार और सिक्कों की मांग 1186 टन रही।

सेफगोल्ड के गौरव माथुर का कहना है कि 30-32 साल के लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। डिजिटल गोल्ड में 9-10 करोड़ की खरीदारी आई है। अभी एवरेज टिकट साइज `1500-2000 के बीच है। 2024 में डिजिटल गोल्ड में 40% का इजाफा हुआ। पिछले 12 महीने में 9-10 करोड़ की सेल आई। पिछले 4-5 साल में पार्टिसिपेंट 6-7 करोड़ रहे। अभी एवरेज टिकट साइट `1500-2000 के बीच है। डिजिटल गोल्ड 2-3 साल के लिए रखते हैं।

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के विक्रम धवन का कहना है कि  गोल्ड और सिल्वर ETF की मांग बढ़ी । गोल्ड और सिल्वर ETF में निवेश सुरक्षित है।  गोल्ड ETF के लेकर सेबी के नियम सख्त हुए है।  95-96% गोल्ड वार में निवेश करना पड़ता है। FY24-25 में 3-4 गुना इनफ्लो बढ़ेंगे।  ग्लोबल AUM $200-250 बिलियन है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।