Get App

Gold Price: तनाव में तप रहा सोना, क्या आगे भरेगा उड़ान, एक्सपर्ट से जानें कहां तक जाएंगा भाव

Gold Price: नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बदलते जियो पॉलिटिकल हालात पर बाजार की नजर रहेगी। चीन की इंश्योरेंस कंपनियां भी सोने की खरीदारी कर रही हैं। चीन के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 1:23 PM
Gold Price: तनाव में तप रहा सोना, क्या आगे भरेगा उड़ान, एक्सपर्ट से जानें कहां तक जाएंगा भाव
मिडिल ईस्ट संकट गहराने से सोने के दाम चढ़े है। सेफ हेवन खरीदारी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

1 दिन में सोने की कीमतों में 3 फीसदी की तेजी आने का बाद आज कीमतों दबाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि मंगलवार को COMEX पर सोने का भाव $3,400 प्रति औंस के पार पहुंच गया। MCX पर भी कल सोने का भाव 97000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला था । जबकि आज ये 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार करता नजर आया। हालांकि सोने की कीमतों में लगातार आई तेजी से इसके भाव करीब 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। कल कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाले फैसले और आज आए मुनाफावसूसी के कारण सोने की कीमतों मामूली दबाव दिखा।

क्या हैं तेजी की वजह

मिडिल ईस्ट संकट गहराने से सोने के दाम चढ़े है। सेफ हेवन खरीदारी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इधर US फेड आज ब्याज दरों पर फैसला लेगा। जिसके कारण भी सोने में तेजी देखने को मिली। फार्मा पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के बयान के बाद से भी सोने में तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें