1 दिन में सोने की कीमतों में 3 फीसदी की तेजी आने का बाद आज कीमतों दबाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि मंगलवार को COMEX पर सोने का भाव $3,400 प्रति औंस के पार पहुंच गया। MCX पर भी कल सोने का भाव 97000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला था । जबकि आज ये 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार करता नजर आया। हालांकि सोने की कीमतों में लगातार आई तेजी से इसके भाव करीब 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। कल कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला था।
