Gold Price: सोमवार 24 नवंबर को US डॉलर के मज़बूत होने और फ़ेडरल रिज़र्व के रेट पाथ पर मिले-जुले संकेतों की वजह से दुनिया भर में कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा, जबकि भारत में घरेलू कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में नरमी आई।

Gold Price: सोमवार 24 नवंबर को US डॉलर के मज़बूत होने और फ़ेडरल रिज़र्व के रेट पाथ पर मिले-जुले संकेतों की वजह से दुनिया भर में कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा, जबकि भारत में घरेलू कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में नरमी आई।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 0353 GMT तक $4,051.31 प्रति औंस पर आ गया, जिससे 3 सेशन की गिरावट जारी रही, जबकि हल्की मोल-भाव वाली खरीदारी की वजह से US गोल्ड फ़्यूचर्स 0.8% बढ़कर $4,047.70 प्रति औंस हो गया।
स्पॉट सिल्वर $49.98 प्रति औंस पर स्थिर रहा, जो ज़रूरी सपोर्ट लेवल के पास बना रहा।
भारत में, 24-कैरेट गोल्ड ₹12,513 प्रति ग्राम, 22-कैरेट ₹11,470, और 18-कैरेट ₹9,385 पर ट्रेड कर रहा था, ट्रेडर्स ने बताया कि ग्लोबल नरमी के बीच कमज़ोर रुपये ने सीमित सपोर्ट दिया।
डॉलर इंडेक्स छह महीने के हाई के पास रहा, जिससे डॉलर वाली बुलियन दूसरी करेंसी होल्डर्स के लिए महंगी हो गई।
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा, "अगर इंडेक्स 100 से ऊपर ट्रेड करता रहा, तो सोने पर और दबाव पड़ेगा।" उन्हें उम्मीद है कि नए जियोपॉलिटिकल ट्रिगर्स की गैर-मौजूदगी में अगले कुछ हफ्तों में "फ्लैट से नेगेटिव अंडरटोन" रहेगा।
CME फेडवॉच टूल के मुताबिक, फेड अधिकारियों के मिले-जुले संकेत देने के बाद दिसंबर के लिए रेट-कट की उम्मीदें पिछले सेशन के 74% से घटकर 69% हो गईं। न्यूयॉर्क फेड प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने पिछले हफ्ते नरम रुख अपनाया था, डलास फेड प्रेसिडेंट लोरी लोगन सहित दूसरों ने पॉलिसी को लंबे समय तक रोक-टोक वाला रखने की बात कही थी। फिर भी, कुछ एनालिस्ट गिरावट पर खरीदने की संभावना देखते हैं।
क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय
LKP सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोना अभी भी $4,100 प्रति औंस के आसपास स्टेबल होने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “रेट-कटौती की उम्मीदें फिर से बढ़ने और जियोपॉलिटिकल रिस्क बने रहने, गिरावट में फिर से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने घरेलू स्तर पर ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम के आस-पास रेजिस्टेंस और ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम के आस-पास सपोर्ट का अनुमान लगाया।
मेहता इक्विटीज के VP कमोडिटीज, राहुल कलंत्री ने सोने के लिए $3,980 प्रति औंस और चांदी के लिए $48 प्रति औंस पर मुख्य ग्लोबल सपोर्ट का ज़िक्र किया। उनका मानना है जब तक डॉलर इंडेक्स ऊपर बना रहता है, तब तक बढ़त पर रोक जारी रहेगी।
AnandRathi Wealth के ज्वाइंट सीईओ फिरोज अजीज
ने कहा कि सोने की ज्वेलरी की मांग गिर रही है। गोल्ड के मुकाबले सिल्वर ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चांदी के ईटीएफ में काफी उतार-चढ़ाव होता हुआ दिखेगा।
उन्होंने आगे कहा कि रुपये में गिरावट आती है तो सोना तेजी से भागता है। इस कैलेंडर ईयर में रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 3 सालों में जो रुपये में गिरावट नहीं हुई थी वह हो गई। ऐसे गिरते रुपये का असर सोने के भाव पर दिख चुका है। यहीं कारण है कि अब सोने में 5-7 सालों में 9-11 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।