Get App

Gold Price: सोने-चांदी में गिरावट, मजबूत डॉलर और फेड के मिले-जुले संकेत ने बनाया दबाव, 11% से ज्यादा की तेजी नहीं देखते एक्सपर्ट

Gold Price: जिगर त्रिवेदी ने कहा, "अगर इंडेक्स 100 से ऊपर ट्रेड करता रहा, तो सोने पर और दबाव पड़ेगा।" उन्हें उम्मीद है कि नए जियोपॉलिटिकल ट्रिगर्स की गैर-मौजूदगी में अगले कुछ हफ्तों में "फ्लैट से नेगेटिव अंडरटोन" रहेगा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 12:57 PM
Gold Price: सोने-चांदी में गिरावट, मजबूत डॉलर और फेड के मिले-जुले संकेत ने बनाया दबाव, 11% से ज्यादा की तेजी नहीं देखते एक्सपर्ट
अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 0353 GMT तक $4,051.31 प्रति औंस पर आ गया, जिससे 3 सेशन की गिरावट जारी रही

Gold Price: सोमवार 24 नवंबर को US डॉलर के मज़बूत होने और फ़ेडरल रिज़र्व के रेट पाथ पर मिले-जुले संकेतों की वजह से दुनिया भर में कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा, जबकि भारत में घरेलू कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में नरमी आई।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 0353 GMT तक $4,051.31 प्रति औंस पर आ गया, जिससे 3 सेशन की गिरावट जारी रही, जबकि हल्की मोल-भाव वाली खरीदारी की वजह से US गोल्ड फ़्यूचर्स 0.8% बढ़कर $4,047.70 प्रति औंस हो गया।

स्पॉट सिल्वर $49.98 प्रति औंस पर स्थिर रहा, जो ज़रूरी सपोर्ट लेवल के पास बना रहा।

भारत में, 24-कैरेट गोल्ड ₹12,513 प्रति ग्राम, 22-कैरेट ₹11,470, और 18-कैरेट ₹9,385 पर ट्रेड कर रहा था, ट्रेडर्स ने बताया कि ग्लोबल नरमी के बीच कमज़ोर रुपये ने सीमित सपोर्ट दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें