Gold Price :क्या भारत में सोने की कीमतें छू सकती है 1.50 लाख रुपये का भाव, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price : भारत में सोना समय के साथ ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर लगभग ₹1,50,000 प्रति 10 ग्राम हो सकता है। इस बातचीत में उन्होंने US इंटरेस्ट रेट में कटौती और ग्लोबल मार्केट में ज़्यादा लिक्विडिटी की उम्मीदों की ओर इशारा किया

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
सेन्को गोल्ड के MD और CEO सुवंकर सेन ने कहा कि अगर सोने के लिए ग्लोबल ट्रेंड सपोर्टिव रहे तो कीमते जल्द ही 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी दिखा सकती है

Gold Price : रिकॉर्ड तेजी पर बढ़ती सोने की कीमतें एक बार फिर सवाल खड़ा कर रही है क्या यह आगे भी ऐसी ही तेजी दिखा सकती है?  सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत के दौरान सेन्को गोल्ड के MD और CEO सुवंकर सेन ने कहा कि अगर सोने के लिए ग्लोबल ट्रेंड सपोर्टिव रहे तो कीमते जल्द ही 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी दिखा सकती है। उन्होंने कहा अगर सोना इन मौजूदा लेवल, जैसे $4,100–4,200 प्रति औंस पर स्थिर रहता है, तो जिस तरह से यह हर साल 20–25% बढ़ा है, वह ट्रेंड जारी रहेगा।"

उन्हें इस बात की भी काफी संभावना लग रही है कि भारत में सोना समय के साथ ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर लगभग ₹1,50,000 प्रति 10 ग्राम हो सकता है। इस बातचीत में उन्होंने US इंटरेस्ट रेट में कटौती और ग्लोबल मार्केट में ज़्यादा लिक्विडिटी की उम्मीदों की ओर इशारा किया।

उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता के कारण इन्वेस्टर सोने और चांदी पर ध्यान दे सकते हैं। जिससे आगे भी सोने और चांदी की कीमतों को लेकर बुलिश रहना होगा।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सेंको गोल्ड में फिजिकल खरीदारी वॉल्यूम में 7–10% की गिरावट देखी जा रही है क्योंकि कंज्यूमर ऊंची कीमतों के हिसाब से एडजस्ट कर रहे हैं। बायर्स हल्की ज्वेलरी और अलग-अलग प्योरिटी की ओर जा रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा कि फंड और ETF द्वारा सोने की खरीदारी बढ़ रही है, वहीं डायमंड ज्वेलरी में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सेन ने कहा कि डायमंड की कीमतें सोने की तरह नहीं बढ़ी हैं। नतीजतन, डायमंड की वैल्यू और वॉल्यूम दोनों में 10–15% की बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन खरीदार अभी भी सोने को पसंदीदा इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं।

लैब में उगाए गए डायमंड की मौजूदगी कम है। सेन ने कहा कि वे "कुल मिलाकर सिंगल-डिजिट शेयर" बने हुए हैं, हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बड़े साइज़ में वे पॉपुलर हो रहे हैं।

उन्हें उम्मीद है कि कंज्यूमर बिहेवियर में बदलाव, प्योरिटी के बदलते ऑप्शन और इन्वेस्टर्स की डिमांड के कारण गोल्ड और डायमंड दोनों में लॉन्ग-टर्म डिमांड रहेगी।

Commodity call : फेड रेट कट की खुशी के बीच सोने का भाव ऑल-टाइम हाई के करीब,जानिए कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Rupee Record Low: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया, पहली बार एक डॉलर का भाव 90 रुपए के पार निकला

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।