Credit Cards

Gold Price: हर साल बढ़ रही सोने की मांग, जानें कहां से मिल रहा सपोर्ट, आगे कितनी आएगी तेजी

गौरव बावा ने कहा कि शादियों के सीजन में खरीदारी बढ़ रही है। सोने के दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पिछले एक साल में मांग और दाम बढ़े हैं। सोने के दाम कम होने की उम्मीद कम है। सोने के दाम बढ़ने के साथ मेकिंग चार्ज बढ़ता है

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 84800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। जबकि COMEX पर सोने ने 2900 के करीब पहुंचा है।

लगातार छठे हफ्ते सोने के दामों में तेजी बरकरार है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2024 में सोने की ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी है। सोने की ग्लोबल मांग 1180 टन रही है। जबकि बार और सिक्कों की मांग 1186 टन रही। 2024 में LBMA पर 40 बार सोने के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे है। Q4 में सोने का औसत भाव $2386/औंस रहा। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बैंकों ने 2022 में 1082 टन सोने की खरीद की जबकि 2023 में 1037 टन और 2024 में 1045टन सोने की खरीद की है।

वहीं 2023 में सोने की ग्लोबल सप्लाई 4,945.9 टन रही जबकि 2024 में सोने की ग्लोबल सप्लाई 4,974.5 टन रही है। WGC के मुताबिक भारत में सोने की मांग 802.8 टन रही।

एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 84800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। जबकि COMEX पर सोने ने 2900 के करीब पहुंचा है। सेंट्रल बैंक लगातार खरीद कर रहे हैं जिसके चलते सोने में तेजी देखने को मिल रही है। सेंट्रल बैंकों की दरों में कटौती से भी सपोर्ट मिला है। US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया। ट्रंप ने चीन के सामानों पर 10% टैरिफ लगाया। गाजा पट्टी को कब्जे में अमेरिका लेगा ।


कहां तक जाएगा भाव

रोकड़े ज्वेलर्स के एमडी राजेश रोकड़े ने कहा कि भारत में सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं US में जल्द ही सोने के दाम $3000 के पार जा सकते हैं। डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिल रहा है । शादियों के लिए ज्वैलरी खरीदारी करते हैं। फैशन, डिजाइनर ज्वैलरी पसंद की जा रही है।

सिल्वर एम्पोरियम के एमडी राहुल मेहता ने कहा कि चांदी की ज्वैलरी की डिमांड मजबूत है। सोने के दाम बढ़ने से असर पड़ रहा है । चांदी की ज्वैलरी ज्यादा लोग खरीदते हैं । चांदी में हॉलमार्किंग करना जरूरी है। ग्राहकों को सही क्वालिटी का सामान नहीं मिल रहा है।

बावा ज्वेलर्स के सीईओ गौरव बावा ने कहा कि शादियों के सीजन में खरीदारी बढ़ रही है। सोने के दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पिछले एक साल में मांग और दाम बढ़े हैं। सोने के दाम कम होने की उम्मीद कम है। सोने के दाम बढ़ने के साथ मेकिंग चार्ज बढ़ता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।