इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तरों के करीब सोने के दाम पहुंचे है। दरअसल, आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक देखने को मिल रही है। COMEX पर भी सोने के दाम रिकॉर्ड $3025 के पार निकले है जबकि एमसीएक्स पर सोना 88,499 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी जारी है। 2025 में अब तक सोने के दाम 14% से ज्यादा चढ़े है।
दरअसल, ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच सोने में सेफ हेवन के चलते मांग बढ़ी है। हूती विद्रोहियों पर US के बयान से सोने में तेजी आई है। यूएस का कहना है कि हूती विद्रोहियों पर हमले जारी रखेंगे। बाजार को टैरिफ वॉर और गहराने की आशंका है। साथ ही ETF में निवेश, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से भी सोने की कीमतों में उछाल आया है।
Goldman Sachs का कहना है कि सोने का भाव 3,100 डॉलर प्रति औंस के पार निकल सकता है। Macquarie ने भी सोने के भाव का टारगेट प्राइस 3,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,500 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। BofA ने सोने के लिए 3000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट दिया है। जबकि सिटी का कहना है कि सोने का भाव 3200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
2025 में सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 जनवरी सोने की कीमत 77630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी जो कि 13 जनवरी को 80500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 1 फरवरी 2025 को सोने का भाव 83360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। 18 मार्च को गोल्ड की कीमत 88499 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर है।
यूनिक चेन्स एंड ज्वेल्स के संयम मेहरा का कहना है कि एक रात में सोने के भाव $12 तक बढ़ गया है। फरवरी में 20000 रुपये करोड़ का सोना इंपोर्ट हुआ है। पिछले साल फरवरी में 50,000 करोड़ रुपये का इंपोर्ट हुआ था। मई-जून से पहल सोने की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कम है। भारतीय बाजार में सोना $40 के डिस्काउंट पर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में सोने में खरीदारी लौटने की उम्मीद है।
KAAML के सीईओ लक्ष्मी अय्यर का कहना है कि सेंट्रल बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है एक महीने में गोल्ड ETF में $9 बिलियन का निवेश हुआ। पोर्टफोलियो में सोना 15% तक होना चाहिए। पोर्टफोलियो में कमोडिटी को जगह जरुर दें, पोर्टफोलियो में कमोडिटी होने से मुनाफा और भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इक्विटी बाजार में काफी गिरावट आ चुकी है। इक्विटी में भी निवेश करने का सही समय है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।