इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तरों के करीब सोने के दाम पहुंचे है। दरअसल, आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक देखने को मिल रही है। COMEX पर भी सोने के दाम रिकॉर्ड $3025 के पार निकले है जबकि एमसीएक्स पर सोना 88,499 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी जारी है। 2025 में अब तक सोने के दाम 14% से ज्यादा चढ़े है।