Get App

Gold Price: सुनहरे शिखर पर सोना, जानें तेजी की क्या है वजह, आगे कहां तक जा सकते है भाव

संयम मेहरा का कहना है कि एक रात में सोने के भाव $12 तक बढ़ गया है। फरवरी में 20000 रुपये करोड़ का सोना इंपोर्ट हुआ है। पिछले साल फरवरी में 50,000 करोड़ रुपये का इंपोर्ट हुआ था। मई-जून से पहल सोने की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 1:41 PM
Gold Price: सुनहरे शिखर पर सोना, जानें तेजी की क्या है वजह, आगे कहां तक जा सकते है भाव
ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच सोने में सेफ हेवन के चलते मांग बढ़ी है। हूती विद्रोहियों पर US के बयान से सोने में तेजी आई है।

इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तरों के करीब सोने के दाम पहुंचे है। दरअसल, आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक देखने को मिल रही है। COMEX पर भी सोने के दाम रिकॉर्ड $3025 के पार निकले है जबकि एमसीएक्स पर सोना 88,499 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी जारी है। 2025 में अब तक सोने के दाम 14% से ज्यादा चढ़े है।

दरअसल, ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच सोने में सेफ हेवन के चलते मांग बढ़ी है। हूती विद्रोहियों पर US के बयान से सोने में तेजी आई है। यूएस का कहना है कि हूती विद्रोहियों पर हमले जारी रखेंगे। बाजार को टैरिफ वॉर और गहराने की आशंका है। साथ ही ETF में निवेश, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से भी सोने की कीमतों में उछाल आया है।

सोने पर ब्रोकर्स की राय

Goldman Sachs का कहना है कि सोने का भाव 3,100 डॉलर प्रति औंस के पार निकल सकता है। Macquarie ने भी सोने के भाव का टारगेट प्राइस 3,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,500 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। BofA ने सोने के लिए 3000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट दिया है। जबकि सिटी का कहना है कि सोने का भाव 3200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें