Gold price : इन दिनों गोल्ड की बड़ी चर्चा है। जिस तरह से सोने के भाव बढ़ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि काश दो महीने पहले सोने पर दांव लगा दिया होता तो आज कितना फायदा हुआ होता। एक तरफ शेयर बाजार गिर रहा है तो लोगों को लगता है कि ये बहुत सही तरीका है। सोने में पैसा दो। कई लोगों के लगता हो कि सोना तो बहुत महंगा हो गया। अब 88000 रुपए के आसपास है। कुछ दिन बाद यही वीडियो देखेंगे तो हो सकता है की सोना 90000 रुपए पर पहुंच जाए या फिर 1 लाख रुपए तक पहुंच जाए।
सोने में इस समय पैसे लगाएं या न लगाएं, ये एक बड़ा सवाल है। सोने की बढ़ती कीमतों की वजह पर नजर डालें तो इसकी बहुत ही सीधी सी वजह है। जब से ट्रंप आए हैं तब से बाजार में भारी अनिश्चिचतता देखनें को मिल रही। उनको हर बयान से अफरातफरी फैल जाती है। इस अनिश्चिचतता के माहौल में लोगों को लगता है कि पता नहीं क्या हो जाएगा। ध्यान रखें कि जब भी बाजार में अनिश्चिचतता का माहौल होता तब सोने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले निवेश विकल्पों की मांग बढ़ जाती है। सोना एक ऐसी चीज है जिसके दाम मुश्किल की घड़ी में बढ़ते ही हैं। क्योंकि ऐसे समय में इसकी खरीदारी बढ़ जाती है।
इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से वहां महंगाई बढ़ने की संभावना है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से वहां, डॉलर की वैल्यू कम हो जाएगी। ऐसे में लोग सोच रहें हैं कि डॉलर से ऐसे चीज खरीद लो जिसकी कीमत आगे बढ़ जाए और वह चीज है सोना।
एक बात और है कि अमेरिका में महंगाई बढ़ने से यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती रोक सकता है। ऐसे में अमेरिका में भी इस बात को लेकर चिंता है कि रिटर्न कहां से आएगा। इस रिटर्न की तलाश में लोग सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इस सब बातों को ध्यान में रखकर मार्केट एक्सपर्ट्स कह रहें हैं कि आगे आने वाले दिनों में सोने के भाव और बढ़ सकते हैं।
अब सवाल ये है कि इस समय सोना खरीदें या न खरीदें। इसका जवाब ये है कि अधिकांश एनालिस्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म में (15-20 दिन) सोना के भाव हो सकता है थोड़े गिर जाए। सोने में शॉर्ट टर्म वालों के लिए रिस्क थोड़ा ज्यादा है। लेकिन अगर आप लंबे नजरिए (3 से 10 साल तक) से सोना खरीदना चाहते हैं तो ये आपके बहुत काम आने वाला है। लॉन्ग टर्म में सोने को दाम हमेशा बढ़े ही हैं। 2006 में सोने की कीमत 8 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, आज इसके भाव 88 हजार रुपए पर हैं। तो लॉन्ग टर्म में सोना आपका कोई नुकसान नहीं करेगा।
लेकिन एक बात का ध्यान रखिए कि जब आप सोना बेचने जाते हैं तो उस पर टैक्स भी लगता है। अगर आप सोना बेचते हैं को पहले तो आपको जीएसटी देना होगा। दूसरा अपने सोने पर जितना कमाया है उस पर आपको कैपिटल गेन्स टैक्स भी देना पड़ता है। कम समय के लिए रखा तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स देना होता है। वहीं, अगर लंबे समय के लिए रखा तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा। यानी सोने से जो फायदा होता है उस पर सरकार की भी नजर होती है।