Gold Price: फीकी पड़ी सोने की चमक, 5 दिनों के निचले स्तरों पर पहुंचा भाव, आगे और कितने गिरेंगे दाम

Gold Price: हर्षल बारोट का कहना है कि गोल्ड के लिए जो पॉजिटिव ट्रिगर थे वो फिलहाल इजआउट होते दिखाई दे रहे हैं। रूस-यूक्रेन सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत, यूएस -ईरान , भारत- पाकिस्तान वॉर पर भी लगता विराम श़ॉर्ट टर्म के लिए कहीं ना कहीं गोल्ड के लिए निगेटिव है। ऐसे में हमारा नजरिया है कि सोना 3000 डॉलर तक के स्तर दिखा सकता है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
कुणाल शाह का कहना है कि नियर टर्म में सोने में दबाव बना रह सकता है और यह आगे और भी बढ़ सकत है। अभी गोल्ड पर बियरिश नजरिया है।

Gold Price: 5 दिनों के निचले स्तरों पर सोना पहुंचा है। MCX पर सोना 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसला है। COMEX पर सोना $3280 के नीचे फिसला है। इस बीच MCX पर चांदी भी 96, 000 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे फिसली है। COMEX पर भी दाम $33 के नीचे फिसली है।बाजार जानकार का मानना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच कोई ठोस बिजनेस समझौता सामने आता है, तो सोने की सुरक्षित निवेश (safe haven) मांग घट सकती है।

US-चीन डील पर बातचीत ने सोने पर दबाव बनाया। सेफ हेवन खरीदारी से भी गिरावट आई। भारत-पाक युद्ध विराम से भी मांग घटी है। रूस-यूक्रेन युद्ध भी खत्म होने की उम्मीद है। डॉलर की मजबूती ने सोने में दबाव बनाया।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय 


मेटल्स फोकस के सीनियर कंसल्टेंट हर्षल बारोट का कहना है कि गोल्ड के लिए जो पॉजिटिव ट्रिगर थे वो फिलहाल इजआउट होते दिखाई दे रहे हैं। रूस-यूक्रेन सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत, यूएस -ईरान , भारत- पाकिस्तान वॉर पर भी लगता विराम श़ॉर्ट टर्म के लिए कहीं ना कहीं गोल्ड के लिए निगेटिव है। ऐसे में हमारा नजरिया है कि सोना 3000 डॉलर तक के स्तर दिखा सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए सोने पर दबाव बना रह सकता है। एमसीएक्स पर सोना 86000-85000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरता दिख सकता है।

हालांकि लॉन्ग टर्म में सोने में तेजी की राय बरकरार है। हर्षल बारोट ने आगे कहा कि कीमतों में स्थिरता आने से सोने की मांग बढ़ेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार की नजर अमेरिका-चीन की बातचीत पर बनी हुई है। अमेरिका में आगे ब्याज दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म में सोने में तेजी की राय बरकरार है। 1-1.5 साल में सोना 4000 डॉलर तक पहुंच सकता है।

Nirmal Bang Securities के VP कुणाल शाह का कहना है कि नियर टर्म में सोने में दबाव बना रह सकता है और यह आगे और भी बढ़ सकत है। अभी गोल्ड पर बियरिश नजरिया है। गोल्ड की कीमतों में उछाल की वजह ही यूएस-चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर अनिश्चितता थी। शॉर्ट टर्म में सोना 3000 डॉलर तक का स्तर दिखा सकता है। वह भारत में सोने की कीमत 91000-90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का लेवल दिखा सकता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।