Gold Price: 5 दिनों के निचले स्तरों पर सोना पहुंचा है। MCX पर सोना 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसला है। COMEX पर सोना $3280 के नीचे फिसला है। इस बीच MCX पर चांदी भी 96, 000 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे फिसली है। COMEX पर भी दाम $33 के नीचे फिसली है।बाजार जानकार का मानना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच कोई ठोस बिजनेस समझौता सामने आता है, तो सोने की सुरक्षित निवेश (safe haven) मांग घट सकती है।
