Get App

Gold Price: फीकी पड़ी सोने की चमक, 5 दिनों के निचले स्तरों पर पहुंचा भाव, आगे और कितने गिरेंगे दाम

Gold Price: हर्षल बारोट का कहना है कि गोल्ड के लिए जो पॉजिटिव ट्रिगर थे वो फिलहाल इजआउट होते दिखाई दे रहे हैं। रूस-यूक्रेन सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत, यूएस -ईरान , भारत- पाकिस्तान वॉर पर भी लगता विराम श़ॉर्ट टर्म के लिए कहीं ना कहीं गोल्ड के लिए निगेटिव है। ऐसे में हमारा नजरिया है कि सोना 3000 डॉलर तक के स्तर दिखा सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 12, 2025 पर 2:37 PM
Gold Price: फीकी पड़ी सोने की चमक, 5 दिनों के निचले स्तरों पर पहुंचा भाव, आगे और कितने गिरेंगे दाम
कुणाल शाह का कहना है कि नियर टर्म में सोने में दबाव बना रह सकता है और यह आगे और भी बढ़ सकत है। अभी गोल्ड पर बियरिश नजरिया है।

Gold Price: 5 दिनों के निचले स्तरों पर सोना पहुंचा है। MCX पर सोना 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसला है। COMEX पर सोना $3280 के नीचे फिसला है। इस बीच MCX पर चांदी भी 96, 000 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे फिसली है। COMEX पर भी दाम $33 के नीचे फिसली है।बाजार जानकार का मानना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच कोई ठोस बिजनेस समझौता सामने आता है, तो सोने की सुरक्षित निवेश (safe haven) मांग घट सकती है।

US-चीन डील पर बातचीत ने सोने पर दबाव बनाया। सेफ हेवन खरीदारी से भी गिरावट आई। भारत-पाक युद्ध विराम से भी मांग घटी है। रूस-यूक्रेन युद्ध भी खत्म होने की उम्मीद है। डॉलर की मजबूती ने सोने में दबाव बनाया।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय 

मेटल्स फोकस के सीनियर कंसल्टेंट हर्षल बारोट का कहना है कि गोल्ड के लिए जो पॉजिटिव ट्रिगर थे वो फिलहाल इजआउट होते दिखाई दे रहे हैं। रूस-यूक्रेन सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत, यूएस -ईरान , भारत- पाकिस्तान वॉर पर भी लगता विराम श़ॉर्ट टर्म के लिए कहीं ना कहीं गोल्ड के लिए निगेटिव है। ऐसे में हमारा नजरिया है कि सोना 3000 डॉलर तक के स्तर दिखा सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए सोने पर दबाव बना रह सकता है। एमसीएक्स पर सोना 86000-85000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें