दक्षिण भारत में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर तमिलनाडु और चेन्नई में लगातार हो रही तेज बारिश ने स्कूल खुलने को लेकर फिर से अनिश्चितता बढ़ा दी है। 17 नवंबर को कई जिलों में स्कूल बंद रहे थे, और अब 18 नवंबर को भी छुट्टी बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। सुबह से ही अभिभावक और बच्चे यही जानना चाह रहे हैं कि कल स्कूल खुलेंगे या फिर बारिश की वजह से छुट्टी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्कूल संचालन को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत पड़ सकती है।
