Gold Price : एक महीने के निचले स्तरों पर सोने का भाव पहुंचा है। 8 दिनों में सोने में भाव 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई है। COMEX पर भी सोने का भाव $2650 के नीचे कायम है। US में सोने का स्पॉट भाव $2600 के नीचे फिसला है।
Gold Price : एक महीने के निचले स्तरों पर सोने का भाव पहुंचा है। 8 दिनों में सोने में भाव 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई है। COMEX पर भी सोने का भाव $2650 के नीचे कायम है। US में सोने का स्पॉट भाव $2600 के नीचे फिसला है।
दरअसल, 2 सालों की ऊंचाई पर डॉलर इंडेक्स पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 108.40 के पार निकला है। जिसके कारण सोने में दबाव देखने को मिला है। US में 7 महीनों की ऊंचाई पर 10 सालों की यील्ड है। अमेरिकी फेड के बयान से भी दबाव बना है ।
एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोना 2 फीसदी टूटा है। वहीं 1 महीने में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। जबकि 6 महीने में सोने में 4 फीसदी चढ़ा है। 2024 में अब तक सोने ने 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
2025 में सोने का भाव 82000-84000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में करेगा ट्रेड
विघ्नहर्ता गोल्ड के फाउंडर & CEO महेंद्र लुनिया का कहना है कि ट्रंप के आने के बाद सोने में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है। जिसके चलते सोने के कीमतों में और गिरावट आ सकती है। सोना 74000 रुपये तक जाता नजर आ सकता है, जो कि खरीदारी का एक अच्छा मौका होगा। हालांकि सोने की डिजिटल खरीदारी भी बड़ी है। डिजिटल निवेश के लिए कस्टमर दिलचस्पी दिखा रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि 2025 में सोने का भाव 82000-84000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रह सकता है। लिहाजा गोल्ड में निवेशकों को निवेशित रहने की सलाह होगी।
शॉर्ट टर्म में चांदी में दिखेगा दबाव
एमिरेट्स NBD के डायरेक्टर डॉ. धर्मेश भाटिया का कहना है कि शॉर्ट टर्म में चांदी पर दबाव देखने को मिल सकता है। डॉलर में मजबूती और इंडस्ट्रियल डिमांड एसेट में बढ़ोतरी ना होने इसकी मुख्य वजहें है। आने वाले 1 हफ्ते चांदी में काफी सुस्ती देखने को मिल सकती है और प्राइस में और दबाव दिख सकता है। लिहाजा इंट्राडे नजरिए से या 2-3 दिन ट्रेडिंग के नजरिए से चांदी में मंदी करने की सलाह होगी। वहीं लंबी अवधि के निवेशकों को वेट एंड वॉच मोड़ में रहने की सलाह होगी क्योंकि मौजूदा स्तर से चांदी में 1-2 डॉलर की गिरावट आ सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।