घरेलू, विदेशी बाजारों में सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। MCX पर सोने का भाव 78255 तक पहुंचा है जबकि चांदी 1 लाख रुपये के पार निकली है। चांदी का मार्च वायदा 100564 तक पहुंचा है। जबकि चांदी का दिसंबर वायदा 98,220 तक पहुंचा है। इधर कॉमेक्स पर सोने का भाव $2744 तक पहुंचा है जबकि चांदी 11 सालों के ऊंचाई पर नजर आ रही है। COMEX पर चांदी का दिसंबर वायदा $34.32 तक पहुंचा है।
दरअसल, मिडिल ईस्ट संकट गहराने से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है । वहीं 7 नवंबर 2024 को अमेरिका फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। ECB के दरें घटाने के बाद US में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। PBoC ने 1 और 5 साल की ब्याज दरें घटाई है। बाजार की नजर नवंबर में होने वाले US राष्ट्रपति चुनावों पर लगी है। इन्ही सभी कारणों से सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 2 फीसदी की तेजी आई है जबकि 1 महीने में 5 फीसदी चढ़ा है। वहीं इस साल अब तक सोने ने 23 फीसदी की तेजी दिखाई है। 3 साल में सोने ने अब तक 63 फीसदी का उछाल आया है। वहीं चांदी ने 3 साल में 45 फीसदी की छलांग लगाई है। जबकि 1 हफ्ते में चांदी में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं 1 महीने में यह 6 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक चांदी ने 28 फीसदी की तेजी दिखाई है।
सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद
IBJA के नेशनल प्रेसिडेंट पृथ्वीराज कोठारी का कहना है कि सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद है। सोने का भाव 3000-3200 डॉलर तक भी सोने का भाव पहुंच सकता है। पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि सेफ हेवन निवेश के कारण सोने में तेजी देखने को मिल रही है। सोने में हर गिरावट में खरीदारी की राय होगी। वित्त वर्ष 2025 में भी सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि मौजूदा समय में सोने में इतनी बढ़त देखी जा चुकी है कि इसमें अब हल्की मुनाफावसूली आ सकती है। लेकिन सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद है।
लोग पुराने गहने के बदले सोने के नए गहने ले रहे है। सेंट्रल बैंक भी सोने की खरीदारी कर रही है। सिल्वर पर भी मेरा नजरिया बुलिश है। पृथ्वीराज कोठारी ने आगे कहा कि बाजार में काफी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। रूस का सेंट्रल बैंक भी चांदी का रिजर्व बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि फिजिकल सोने, ईटीएफ में निवेश हो रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।