सोने की चमक तेजी से कम हो रही है। सोने की कीमतें 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंची है। इस हफ्ते सोने में करीब 3% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में ये हफ्ता सोने के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा है। सोना $3500 प्रति औंस के ऑल टाइम हाई से 9% नीचे आया है। दरअसल, टैरिफ को लेकर घटता तनाव , फेड रेट कट की उम्मीदें कम होना और अमेरिका बॉन्ड की यील्ड का बढ़ना यह सभी फैक्टर सोने के लिए विपरीत काम कर रही है।
