Get App

Gold Price: तेजी से कम हो रही है सोने की चमक, इन फैक्टर्स ने बनाया दबाव, आगे कहां तक जाएगे भाव

Gold Price: सोने की चमक तेजी से कम हो रही है। सोने की कीमतें 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंची है। इस हफ्ते सोने में करीब 3% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में ये हफ्ता सोने के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा है। सोना $3500 प्रति औंस के ऑल टाइम हाई से 9% नीचे आया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 12:16 PM
Gold Price: तेजी से कम हो रही है सोने की चमक, इन फैक्टर्स ने बनाया दबाव, आगे कहां तक जाएगे भाव
स्पेकुलेटर लगातार 5वें हफ्ते लॉन्ग पोजीशन काट रहे हैं। कॉमेक्स पर नेट लॉन्ग अप्रैल में 30% घटे है ।

सोने की चमक तेजी से कम हो रही है। सोने की कीमतें 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंची है। इस हफ्ते सोने में करीब 3% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में ये हफ्ता सोने के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा है। सोना $3500 प्रति औंस के ऑल टाइम हाई से 9% नीचे आया है। दरअसल, टैरिफ को लेकर घटता तनाव , फेड रेट कट की उम्मीदें कम होना और अमेरिका बॉन्ड की यील्ड का बढ़ना यह सभी फैक्टर सोने के लिए विपरीत काम कर रही है।

वहीं स्पेकुलेटर लगातार 5वें हफ्ते लॉन्ग पोजीशन काट रहे हैं। कॉमेक्स पर नेट लॉन्ग अप्रैल में 30% घटे है । फरवरी 2024 के बाद नेट लॉन्ग सबसे कम रहे है। मई में लॉन्ग पोजीशन की अनवाइंडिंग देखने को मिली है। मई में शॉर्ट्स पोजीशन बढ़ रहे हैं। यहीं कारण है कि सोने में दबाव बना हुआ है।

ग्लोबल ETF इनफ्लो अप्रैल में 11 अरब डॉलर पर रहा है। मार्च 2022 के बाद सबसे ज्यादा ETF इनफ्लो हुआ। एशिया से रिकॉर्ड $7.3 अरब का इनफ्लो हुआ।

गोल्ड के भाव 3000 डॉलर के नीचे जाते नहीं दिख रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें