Gold Price Today:सोने की कीमतों में लगातार आठवें सत्र में बढ़ोतरी देखने को मिली, जो कि अपने ऑल टाइम हाई से पहुंच गया। MCX पर रिकॉर्ड स्तरों पर सोने के दाम पहुंचे। अक्टूबर वायदा 106199 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा जबकि दिसंबर वायदा 107183 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा। वहीं COMEX पर भी सोने के दाम $3616.70 तक पहुंचे । US में स्पॉट भाव भी $3547 के पार कायम है।
वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोना 3,537.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि सत्र के दौरान यह 3,546.99 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई को छू गया था। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,603.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
बाजार जानकारों ने इस तेजी का श्रेय इस महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और इक्विटी व बॉन्ड बाजारों में अस्थिरता को दिया है।
मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने बताया कि डॉलर सूचकांक में तेजी के बीच सर्राफा बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, "अमेरिकी व्यापार शुल्क अनिश्चितता और वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी से सोने में तेजी आई है।"
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शन देसाई ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में राजकोषीय चिंताएं मांग को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा, "शेयर और बॉन्ड बाज़ारों में व्यापक बिकवाली के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास बनी हुई हैं। अब ध्यान आगामी रोज़गार बाज़ार संकेतकों और अमेरिकी डॉलर की चाल पर केंद्रित है।"
बाज़ार में तनाव को और बढ़ाते हुए ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह अमेरिकी अपील अदालत द्वारा अवैध माने गए टैरिफ़ पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की माँग करेगा। विश्लेषकों का कहना है कि इस कदम से व्यापक आर्थिक परिदृश्य में काफ़ी बदलाव आ सकता है। इस बीच, अमेरिकी ब्याज दरों के वायदे 17 सितंबर की नीतिगत बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की 92% संभावना पर अनुमान लगा रहे हैं।
डॉलर की कमजोरी से भी कीमतों को सपोर्ट मिला। सेंट्रल बैंकों की खरीद से भी कीमतों में तेजी आई।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।