Gold Price Today:हाल के उतार-चढ़ाव के बाद सोने की कीमतों में ठहराव, आगे कैसी रहेगी चाल

Gold Price Today: सोमवार 3 नवंबर को सोने की कीमतें स्थिर रहीं। मज़बूत अमेरिकी डॉलर और फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना कम होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 05:04 GMT तक हाजिर सोना 4,000.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 4,010 डॉलर प्रति औंस हो गया

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
OANDA के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक केल्विन वोंग ने कहा, "डॉलर लचीला बना हुआ है, जो सोने में किसी भी बड़ी तेजी को रोक रहा है।"

Gold Price Today: सोमवार 3 नवंबर को सोने की कीमतें स्थिर रहीं। मज़बूत अमेरिकी डॉलर और फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना कम होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 05:04 GMT तक हाजिर सोना 4,000.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 4,010 डॉलर प्रति औंस हो गया। 20 अक्टूबर को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 4,381.21 डॉलर प्रति औंस से यह धातु लगभग 9% गिर चुकी है।

भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹12,317 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹11,290 और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹9,238 प्रति ग्राम थी। दिल्ली में चांदी ₹154 प्रति ग्राम या ₹1,54,000 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

OANDA के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक केल्विन वोंग ने कहा, "डॉलर लचीला बना हुआ है, जो सोने में किसी भी बड़ी तेजी को रोक रहा है।"


डॉलर की मजबूती और फेड के रुख ने बुलियन की गति को किया सीमित

फेडरल रिजर्व द्वारा 29 अक्टूबर को की गई ब्याज दरों में कटौती—जो इस साल की दूसरी कटौती है—के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के आक्रामक रुख के सामने फीकी पड़ गई, जिससे 2025 में और कटौती की गुंजाइश कम होने का संकेत मिलता है। सीएमई फेडवॉच टूल अब दिसंबर में एक और कटौती की 71% संभावना दिखा रहा है, जो पहले 90% से भी कम है।सोना, जिसे आमतौर पर कम ब्याज दरों और आर्थिक अनिश्चितता का लाभ मिलता है उसपर दबाव बढ़ रहा है।

ट्रेड तनाव में कमी और चीन की नीति में बदलाव ने बदला सेटीमेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा टैरिफ में कटौती पर सहमति के बाद बाजार में आशावाद बढ़ा। वाशिंगटन ने शुल्कों को 57% से घटाकर 47% कर दिया और बीजिंग ने सोयाबीन की खरीद और दुर्लभ मृदा निर्यात बढ़ाने का वादा किया।

चीन ने सोने की बिक्री पर 6% वैट प्रोत्साहन भी हटा लिया, जिससे स्थानीय कीमतें बढ़ सकती हैं और दुनिया के सबसे बड़े सर्राफा बाजारों में से एक में मांग में थोड़ी कमी आ सकती है।

निवेश मांग मजबूत, आभूषणों की बिक्री धीमी

World Gold Council ने बताया कि तीसरी तिमाही में ईटीएफ प्रवाह 222 टन तक पहुंच गया, जबकि बार और सिक्कों की मांग 300 टन से ऊपर रही। केंद्रीय बैंक की खरीद तिमाही-दर-तिमाही 28% बढ़कर 220 टन हो गई, जो संस्थागत रुचि को दर्शाता है।हालांकि, आभूषणों की मांग लगातार छठी तिमाही में घटकर 371 टन रह गई, क्योंकि ऊंची कीमतों ने उपभोक्ताओं को हतोत्साहित किया।

आगे ऐसा रहेगा आउटलुक

ऑग्मोंट गोल्डटेक के अनुसार सोना 3,920 डॉलर से 4,060 डॉलर प्रति औंस (लगभग ₹1.19-1.22 लाख प्रति 10 ग्राम) और चांदी 46 डॉलर से 49 डॉलर प्रति औंस (लगभग ₹1.4-1.5 लाख प्रति किलोग्राम) के बीच स्थिर हो रही है। इन सीमाओं से आगे निकलने पर 3-5% की तेजी आ सकती है।

Nirmal Bang Securities के VP कुणाल शाह ने ट्रेडिंग के लिहाज से सोने की कीमतें यहां से और ऊपर जा सकती है। 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम एमसीएक्स पर सोने का भाव दिखा सकता है। सोने में 4200 डॉलर तक की बढ़त दिख रहा है।

Commodity call : डॉलर की कमजोरी डॉलर और अच्छी हाजिर मांग के चलते सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Crude Oil Price: कच्चे तेली की कीमतों में तेजी, ओपेक प्लस के इस एक फैसले से आया उछाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।