Credit Cards

Gold Price Today: 5 हफ्ते के शिखर पर पहुंचा सोना, MCX पर निकला 99,000 के पार, आगे और कितनी आएगी तेजी

Gold Price Today: सोने में फिर से रौनक लौटने लगी है। कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला है। MCX पर सोना 99,000 के पार निकला है। 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर बरकरार है। US डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसला है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
आनंद प्रकाश का कहना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं। दिवाली तक 1.10 लाख तक भारतीय बाजार में भाव पहुच सकते हैं।

Gold Price Today: सोने में फिर से रौनक लौटने लगी है। कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला है। MCX पर सोना 99,000 के पार निकला है। 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर बरकरार है। US डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसला है। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 92,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं दूसरी ओर चांदी 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भारी गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से कीमती धातुओं को बल मिल रहा है। अमेरिकी टैरिफ की डेडलाइन नजदीक आने से मांग बढ़ी है। 1 अगस्त से अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा।

मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि सर्राफा की माँग में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने कहा, "टैरिफ संबंधी चिंताओं और डॉलर में नरमी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी फिर से शुरू हो गई है। भारत में, रूसी तेल आयात पर नाटो द्वारा अतिरिक्त प्रतिबंधों की चेतावनी के कारण रुपये में आई कमजोरी भी इसे सहारा दे रही है।"


टेक्निकल चार्ट बताते हैं कि सोने को 3,370-3,350 डॉलर प्रति औंस पर समर्थन और 3,422-3,440 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध मिल रहा है। रुपये के संदर्भ में, सोने को ₹98,780-98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समर्थन और ₹99,550-99,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर प्रतिरोध मिल रहा है।

हालांकि, एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 99,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.49% की गिरावट के साथ 1,14,481 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

सोने की कीमतें कहां तक पहुंच सकती हैं?

CIBC कैपिटल मार्केट्स ने कहा H2 2025 में गोल्ड $3,600 प्रति औंस तक संभव है। CITI ने 2025 के अंत तक भाव $3,000 से नीचे आ सकता है। जेपी मॉर्गन ने Q4 2025 तक $3,675/औंस का अनुमान है। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा कि 2025 में $3,500 से $3,800 के बीच रह सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने Q4 में $3,800 तक जाने की उम्मीद है। GOLDMAN SACHS ने 2025 के अंत तक $3,700 तक संभव है। वगीं UBS ने 2025 के अंत तक $3,500 तक पहुंचने का अनुमान है।

दिवाली तक सोना 1.10 लाख तक पहुंचेगा

आभूषण डायमंड्स एंड गोल्ड डायरेक्टर आनंद प्रकाश का कहना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं। दिवाली तक 1.10 लाख तक भारतीय बाजार में भाव पहुच सकते हैं। ब्राइडल सेगमेंट में बहुत ज्यादा डिमांड हैं। भारत में लोगों की इनकम बढ़ने से लग्जरी की तरफ झुकाव बढ़ा है। सिल्वर नए गोल्ड की तरह है। प्लेटिनम और डायमंड स्टडेड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।