Gold Price Today: मंगलवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में 2000 रुपये से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत 92,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। हालाँकि, पूरे भारत में चांदी 2000 रुपये की गिरावट के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
हालांकि, एमसीएक्स पर वायदा बाजार में, सोना वायदा (03 अक्टूबर, 2025 को समाप्त) 0.02% की गिरावट के साथ 1,00,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.23% की तेजी के साथ 1,13,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि व्यापार शुल्कों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को लेकर अनिश्चितता के चलते सर्राफा की मांग को बल मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सोने को ₹99,850-₹99,450 प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट और ₹1,00,750-₹1,00,980 प्रति 10 ग्राम पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।
भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से भी बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है, जिसमें इस सप्ताह यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए अमेरिका और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच होने वाली एक प्रस्तावित बैठक भी शामिल है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग प्रभावित हो सकती है।
MOFSL के डायरेक्टर किशोर नार्ने ने कहा कि सोने में हल्का करेक्शन देखने को मिला है। टैरिफ अनिश्चितताओं के बीच हल्का करेक्शन आया। 700-800 रुपये का करेक्शन सोने में होता देख सकते है, लेकिन स्ट्रक्चर्ली सोने में तेजी बरकरार रहेगी। यूएस -चीन टैरिफ को लेकर जब तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं आ जाता तब तक सोने में ग्लोबल अनिश्चितता बनी रहेगी। सोने में 99500 रुपये प्रति 10 ग्राम के टारगेट के लिए बिकवाली की जा सकती है।
GJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। अब तक लकी लक्ष्मी स्कीम से बिक्री 30-40 फीसदी बढ़ी है। सोने ने 1 ला रुपये पर बेस बनाया है। पिछले साल दीवाली पर सोने का भाव 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक था आज अभी ही 1 लाख रुपये के पार निकल गया है।
राजेश रोकड़े ने कहा कि देश में सोने की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा रही है। सोने के चेन और मंगलसूत्र की बिक्री सबसे ज्यादा रही है। लोग अब भी 22 कैरेट सोने के गहनों की मांग कर रहे है। रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड की भी मांग बढ़ रही है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।