Get App

Gold Price : बढ़ती चमक क्या फेस्टिवल सीजन में फीकी करेगी मांग, एक्सपर्ट्स से जानें आगे और कितना दिख सकता है उछाल

Gold Price : वंदना भारती का कहना है कि गिरावट पर सोने में निवेश करें। इस हफ्ते सोना 1.10 लाख को छू सकता है । निचले स्तर पर खरीदारी करने वालों का आधा मुनाफा बांध लेना चाहिए। वहीं चांदी `1.26 लाख तक पहुंच सकती है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 1:27 PM
Gold Price : बढ़ती चमक क्या फेस्टिवल सीजन में फीकी करेगी मांग, एक्सपर्ट्स से जानें आगे और कितना दिख सकता है उछाल
आनंद प्रकाश के अनुसार नवरात्र और दिवाली तक फुटफॉल में कमी दिख सकती है । निवेशक और भाव बढ़ने के डर से सोने में अभी बुकिंग कर रहे हैं।

Gold Price : भारत में सोने की कीमतें बुधवार 10 सितंबर को ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंच गईं, 24 कैरेट सोने का भाव ₹11,051 प्रति ग्राम (₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया। यह उछाल त्योहारी और शादियों के मौसम की मांग के साथ-साथ अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की उम्मीदों से प्रेरित वैश्विक तेजी के कारण आया है।

22 कैरेट सोने की कीमत 10,130 रुपये प्रति ग्राम रही, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 8,288 रुपये प्रति ग्राम रही। हालांकि ऊंची कीमतें कुछ प्राइस सेंसिटिव हाउसहोड को हतोत्साहित कर सकती हैं, लेकिन ज्वैलर्स और विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी मांग और निवेश-आधारित खरीदारी सहायक बनी हुई है।

एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शन देसाई ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली देखी गई है, लेकिन गिरावट पर भी खरीदार आकर्षित हो सकते हैं। देसाई ने कहा, "भू-राजनीतिक तनाव और फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से ज़्यादा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि त्योहारी सीज़न के शुरू होने के साथ रिकॉर्ड ऊंची कीमतों का उपभोक्ता मांग पर असर पड़ेगा या नहीं।"

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 3,635.32 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो मंगलवार (9 सितंबर) को 3,673.95 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाईम हाई को छूने के बाद 3,600 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें