Gold price today : प्रॉफिट बुकिंग के कारण MCX पर सोने कीमतें गिरीं, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

Gold price today : सुबह करीब 10:10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.56% गिरकर 1,33,772 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, MCX सिल्वर मार्च वायदा 0.26% गिरकर 2,03,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Commodity call : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं गंगानगर कमोडिटी के अमित खरे। उनको आज गोल्ड मिनी और क्रूड ऑयल में कमाई के मौके दिख रहे हैं

Gold price today : शुक्रवार,19 दिसंबर को सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें जापान के बैंक (BoJ) के पॉलिसी फैसले के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण नीचे आ गईं। अमेरिका में नरम महंगाई के आंकड़ों ने भी इसकी कीमतों को प्रभावित किया है। बता दें कि सोने को महंगाई के खिलाफ बचाव माना जाता है, इसलिए महंगाई घटने से सोने का आकर्षण कम हुआ है। ऐसे मेंसुबह करीब 10:10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.56% गिरकर 1,33,772 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, MCX सिल्वर मार्च वायदा 0.26% गिरकर 2,03,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

बैंक ऑफ़ जापान (BOJ) ने अपनी मुख्य पॉलिसी दर को बढ़ाकर 0.75% कर दिया है, जो सितंबर 1995 के बाद से इसका सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि यह कदम उम्मीद के मुताबिक ही है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे येन-कैरी ट्रेडर्स पर असर पड़ेगा।

अमेरिका में महंगाई के उम्मीद से कम रहने की वजह से इंटरनेशनल बाजार में भी सोने की कीमतें गिरी हैं। डॉलर इंडेक्स में तेज़ी से भी बुलियन की कीमतें नीचे आईं हैं। डॉलर इंडेक्स 0.10% बढ़ा है। ये एक हफ़्ते के ऊपरी स्तर के पास ट्रेड कर रहा है। इससे बुलियन की अपील कुछ कमजोर पड़ी है।


Index trading strategy : पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में लौटी तेजी, जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी में कमाई की रणनीति

आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं गंगानगर कमोडिटी के अमित खरे। उनको आज गोल्ड मिनी और क्रूड ऑयल में कमाई के मौके दिख रहे हैं। अमित खरे की सलाह है कि GOLD MINI JANUARY में 133000 रुपए के आसपास बिकवाली करें। 134000 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 130000 रुपए का टारगेट सेट करें।

अमित खरे की अगली पसंद क्रूड ऑयल है। उनकी राय है कि CRUDEOIL JANUARY कॉन्ट्रैक्ट में 5050 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 4940 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5300 रुपए पर टारगेट सेट करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।