Gold Price: सोने में तेजी लौटी है। सोने के दाम करीब 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचे है। सोने का फरवरी वायदा कल 77800 तक पहुंचा जबकि आज भी MCX पर भाव 77600 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। वहीं COMEX पर भी सोने के दाम $2700 के करीब पहुंचे है। अमेरिका में स्पॉट भाव भी $2670 के पार निकला है।
इस बीच चांदी के दाम भी 1 महीने की ऊँचाई पर पहुंचा। मार्च वायदा कल 96000 के करीब पहुंचा । आज भी MCX पर चांदी का भाव 95000 के पार निकला है। 6 दिसंबर को चांदी के दाम 93275 तक पहुंचे थे । COMEX पर भी चांदी का भाव $32.50 के ऊपर निकला है। अमेरिका में स्पॉट भाव भी $32 के करीब पहुंचा है।
सोने चांदी में तेजी के कारण
चीन का मॉनिटरी पॉलिसी में राहत देने के ऐलान से भी सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। चीन ने 14 सालों में पहली बार मॉनिटरी पॉलिसी में ढील दी है। चीन सरकार के पोलित ब्यूरो ने फैसला लिया है। अर्थव्यवस्था में दोबारा तेजी लाने के लिए फैसला लिया है।
7 महीने बाद चीन ने फिर सोना खरीदना शुरू किया। सीरिया में जारी संकट से भी सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिला। बाजार की नजर अमेरिकी फेड के फैसले पर है। 18 दिसंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।
GJEPC के पूर्व चेयरमैन कॉलिन शाह ने कहा कि ट्रंप की जीत बड़ा फैक्टर रही है। सप्लाई की कमी और जियोपॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने के दाम बढ़े है । कॉलिन शाह ने आगे कहा कि अगले 4 हफ्ते तक सोने के दाम में 2-3% का उतार-चढ़ाव रहेगा। ट्रंप के पदभार संभालने के बाद सोने में बड़ा मूवमेंट आएगा।
उन्होंने आगे कहा कि शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ेगी। चांदी में तेजी जारी रहेगी। आने वाले समय में ईटीएफ में ज्यादा तेजी नहीं दिखेगी।
MOFSL के डायरेक्टर किशोर नाने ने कहा कि सोने की मांग में मजबूती देखने को मिल रही है और यह मजबूती आगे भी बनी रहने की उम्मीद है। सोने में करेंट लेवल से होल्ड करने की सलाह होगी। 77600 रुपये के स्तर पर सोने में खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में 78100 रुपये के आसपास तक के भाव देख सकते है। मध्यम और लंबी अवधि का नजरिया रखते है तो सोने में 10-12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकता है। वहीं चांदी में भी मध्यम और लंबी अवधि में 25-30 फीसदी तक की अपसाइड देखने को मिल सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।