Gold-Silver Price Today: लगातार तीन दिनों में 24 कैरेट के दस ग्राम गोल्ड का भाव करीब 1640 रुपये ऊपर चढ़ने के बाद आज शनिवार को फीका पड़ गया। नए साल की शुरुआत में दुनिया भर में सोने की चमक तेजी से बढ़ी और भारत में MCX पर गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 78 हजार के करीब पहुंच गए। इसी प्रकार चांदी की भी चमक आज तेजी से कम हुई है। चांदी आज प्रति किग्रा करीब 1 हजार रुपये सस्ती हुई है जबकि एक दिन पहले यह 2 हजार रुपये महंगी हुई थी। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के वीकली आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कारोबारी हफ्ते एमसीएक्स पर गोल्ड के भाव ₹74,800 से ₹79,500 की रेंज में और चांदी ₹85,500-₹91,000 की रेंज में रह सकता है।
Gold Prices In India: सोने के लेटेस्ट भाव
24 कैरेट गोल्ड के भाव दिल्ली में प्रति दस ग्राम 78,860 रुपये है। वहीं चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में आज यह 78,710 रुपये पर है। लगातार तीन दिनों में गोल्ड करीब 1640 रुपये महंगा हुआ था लेकिन आज यह करीब 490 रुपये सस्ता हुआ। एमसीएक्स पर बात करें तो फरवरी 2025 की एक्सपायरी वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम शुक्रवार को इंट्रा-डे में 77,947 का हाई छूने के बाद दिन के आखिरी में 77,320 पर बंद हुआ।
Silver Prices In India: सोने के लेटेस्ट भाव
अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी एक दिन पहले 2 हजार रुपये महंगी हुई थी लेकिन आज यह 1 हजार रुपये सस्ती हुई है। दिल्ली में इसका भाव अब 91,500 रुपये है और मुंबई, कोलकाता में भी यह इसी भाव पर बिक रही है। वहीं चेन्नई में यह प्रति किग्रा 99 हजार रुपये के भाव पर बिक रही है। एमसीएक्स पर बात करें तो मार्च 2025 एक्सपायरी का एमसीएक्स सिल्वर 90,017 का हाई छूने के बाद दिन के आखिरी में 89,275 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ।